जोधपुर सीट से गजेंद्र सिंह शेखावत ने लगाई जीत की हैट्रिक, जानिए कांग्रेस उम्मीदवार को कितने वोट मिले

जोधपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत ने हैट्रिक मारते हुए बड़े अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के करण सिंह को 1 लाख से अधिक वोटों से लोकसभा चुनाव में शिकस्त दी.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Jodhpur Lok Sabha Seat Result: जोधपुर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियाड़रा.

Jodhpur Lok Sabha Seat Result: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर नतीजे घोषित हो गए. इस बार के चुनाव में बीजेपी को 14 सीटों पर जीत मिली. वहीं कांग्रेस ने शानदार वापसी करते हुए राजस्थान में 8 सीटों पर कामयाबी हासिल की. राज्य की हाई प्रोफाइल सीट में शामिल जोधपुर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बड़ी टक्कर रही है. यहां बीजेपी की ओर से गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) मैदान में थे और कांग्रेस की ओर से करण सिंह उजियारड़ा (Karan Singh Udichya) चुनाव लड़ रहे थे. 

शेखावत ने लगाई जीत की हैट्रिक

जोधपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत ने हैट्रिक मारते हुए बड़े अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के करण सिंह को 1 लाख से अधिक वोटों से लोकसभा चुनाव में शिकस्त दी. बता दें कि बीजेपी उम्मीवार शेखावत को 7 लाख 30 हजार 056 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह को 6 लाख 14 हजार 379 वोट मिले. गजेंद्र सिंह शेखावत को इससे पहले 2014 और 2019 में जीत मिली है. 

Advertisement

2019 में गजेंद्र सिंह शेखावत ने वैभव गहलोत को दी थी शिकस्त

राजस्थान की जोधपुर सीट पर भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस प्रत्याशी व तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को 274440 मतों से हराया था 2019 के चुनाव में भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत को 788888 वोट और वैभव गहलोत को 514448 मत मिले थे.

Advertisement


जोधपुर में कुल 21 लाख 32 हजार 713 मतदाता पंजीकृत

जोधपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान कराया गया था. जोधपुर में 10 विधानसभा क्षेत्र है जिस पर 2024 के लोकसभा चुनाव में कुल 58.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.  जोधपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 21 लाख 32 हजार 713  मतदाता पंजीकृत है. इनमें पुरूष मतदाता 11 लाख 15 हजार 681, महिला मतदाता 10 लाख 16 हजार 985 तथा थर्ड जेंडर मतदाता 47 हैं. लोकसभा संसदीय क्षेत्र जोधपुर में कुल 14 हजार 952 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत है जिसमें 10 हजार 629 पुरूष एवं 4 हजार 323 महिला दिव्यांग मतदाता है.

Advertisement

जोधपुर में जातीय समीकरण

जोधपुर लोकसभा सीट के जातिगत आंकड़ों के अनुसार राजपूत बाहुल्य सीट है. जिसमें मुस्लिम, बिश्नोई, ब्राह्मण, जाट, मूल ओबीसी समाज जीत हार की निर्णायक भूमिका में रहते है. महत्वपूर्ण जातियों में राजपूत 440000, मुस्लिम 290000, बिश्नोई 180000, ब्राह्मण 140000, मेघवाल 140000, जाट 130000 और माली समाज एक लाख, वहीं वैश्य समाज 70000 के करीब है वहीं एससी/ एसटी वर्ग के कुल चार लाख से अधिक मतदाता हैं. मेघवाल के अलावा मूल  80000 वाल्मीकि 80000 खटीक 30000 गवारिया डोली शास्त्री और अन्य बिश्नोई, माली के अलावा शेष मूल ओबीसी जातियां कुल चार लाख से अधिक हैं. जिसमें कुमार 70000, रावना राजपूत 60000, सुथार 60000, चारण 40000, सैन 40000, पटेल 40000, घांची 30000, देवासी 30000, दर्जी, वैष्णव और अन्य जातियां जो की निर्णायक भूमिका में रहते हैं.

लोकसभा चुनाव परिणाम के ताजा अपडेट के लिए यहांं देखें:  Election Results 2024 LIVE Updates: रुझानों में इंडी गठबंधन भी 200 पार, NDA से इतनी सीटें पीछे