जोधपुर में NIA-ATS-IB का बड़ा एक्शन, आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने के शक में 2 मौलवी सहित 3 संदिग्ध हिरासत में

जोधपुर में NIA, ATS और IB की संयुक्त टीम ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने के गंभीर शक में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इनमें दो मौलवी बताए जा रहे हैं. इनके अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े होने की आशंका है और इनके पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. IB की खुफिया सूचना पर यह बड़ा एक्शन लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जोधपुर में NIA, IB और ATS की संयुक्त रेड चल रही है.
NDTV Reporter

Rajasthan News: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने शुक्रवार सुबह 5 बजे राजस्थान की 'ब्लू सिटी' जोधपुर और आसपास के क्षेत्र में एक साथ रेड मारकर 3 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जिनके आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने का शक है. इनमें से दो संदिग्ध मौलवी हैं. जोधपुर के चौखा क्षेत्र से अयूब पुत्र गफ्फार नामक एक युवक को हिरासत में लिया है. जबकि पीपाड़ कस्बे से मसूद पुत्र अनवर को उठाया गया है. वहीं जालौर जिले के सांचोर से उस्मान नामक मौलवी को हिरासत में लिया गया है.

अंडरग्राउंड हो गया था अनवर, ATS ने ढूंढ निकाला

सूत्रों के मुताबिक, अयूब के आतंकी संगठनों और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग नेटवर्क से जुड़े होने के ठोस इनपुट मिले थे. मौके से टीम ने कई अहम दस्तावेज, मोबाइल, आतंकी साहित्य और चंदे की रसीदें जब्त की हैं. वहीं, उस्मान पर अंतरराष्ट्रीय गैंग से फंडिंग और आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने के आरोप हैं. स्थानीय पुलिस और आईबी की संयुक्त टीम ने मदरसे को सील कर दिया है और दस्तावेजों की जांच जारी है. उधर, मसूद से भी महत्वपूर्ण दस्तावेज और विदेशी संपर्कों से जुड़ी जानकारी मिली है. सुबह अयूब को हिरासत में लिए जाने के तुरंत बाद ही मसूद अंडरग्राउंड हो गया था. लेकिन ATS ने सर्च ऑपरेशन चलाकर उसे जल्द ही ढूंढ निकाला.

आसपास के सभी मदरसे, धार्मिक स्थल खंगाल रहे अधिकारी

इन तीनों जगहों पर हुई कार्रवाई के बाद जोधपुर पुलिस, एटीएस और आईबी की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. इलाके के मदरसों, धार्मिक स्थलों और किराए के मकानों की गहन जांच की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही निगरानी और तकनीकी इनपुट्स के आधार पर की गई है. फिलहाल एटीएस और आईबी अधिकारियों ने किसी भी आधिकारिक बयान से इनकार किया है. सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के बाद बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हो सकता है.

IB की पुख्ता जानकारी पर NIA और ATS के साथ रेड

सूत्रों के मुताबिक, यह पूरी कार्रवाई IB की पुख्ता खुफिया जानकारी पर आधारित थी. सूचना में इन संदिग्धों के एक अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े होने का संदेह जताया गया था, जिसके बाद NIA और ATS को शामिल कर एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके आदेश गृह मंत्रालय ने दिए थे. फिलहाल, जोधपुर से संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर सुरक्षा एजेंसियां रवाना हो गई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- धारा 370 हटाकर PM मोदी ने पूरा किया सरदार पटेल का सपना, जयपुर यूनिटी मार्च में CM भजनलाल का बड़ा बयान

LIVE TV