 
                                            Rajasthan News: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel 150th Jayanti) के अवसर पर शुक्रवार सुबह राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में भव्य यूनिटी मार्च (Unity March) का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने राज्य स्तरीय पदयात्रा का नेतृत्व किया और एक अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के एक ऐतिहासिक फैसले की सराहना की.
'सरदार पटेल ने सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया'
जयपुर के यूनिटी मार्च में जनता और युवाओं को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में एक बड़ा राजनीतिक बयान दिया. सीएम भजनलाल ने कहा, 'सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत की रियासतों को एकजुट करके एक सशक्त और एकीकृत राष्ट्र का निर्माण किया, वह दूरदर्शिता का प्रतीक था.'

Bhajan Lal Sharma
Photo Credit: NDTV Reporter
'पीएम मोदी ने पूरा किया लौह पुरुष का सपना'
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे कहा, 'जो काम सरदार वल्लभभाई पटेल ने अधूरा छोड़ा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर पूरा किया है. आज का एकीकृत भारत सरदार पटेल के सपनों को साकार करता है. पटेल की कूटनीति, दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज भारत अखण्ड है.'
'देश के युवा भारत की सबसे बड़ी शक्ति हैं'
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में आज के युवाओं को भारत की सबसे बड़ी शक्ति बताया. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार युवाओं के सशक्तिकरण को लेकर प्रतिबद्धता से काम कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 'विकसित और आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को साकार करने के लिए सरदार पटेल के अभियान को महत्वपूर्ण कड़ी बताया. इस दो महीने तक चलने वाले सरदार@150 राष्ट्रीय अभियान के तहत, युवाओं को जोड़ने के लिए क्विज, रील कम्पीटिशन, निबंध प्रतियोगिता, 'सरदार उपवन' के तहत पौधारोपण, और 'वोकल फॉर लोकल' जैसे विकासात्मक और सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.

Photo Credit: NDTV Reporter
'राजस्थान के हर जिले में बजेगी एकता की घंटी'
सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में, पूरे राजस्थान में 'यूनिटी मार्च' (एकता मार्च) आयोजित किए जाएंगे. 31 अक्टूबर की सुबह जयपुर के गांधी सर्किल से एकता मार्च का भव्य शुभारंभ हुआ है. यह एकता मार्च गांधी सर्किल से बिड़ला मंदिर, रामबाग, अंबेडकर सर्किल होते हुए अमर जवान ज्योति पहुंचेगी. इस पदयात्रा में सीएम के अलावा, प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, एनएसएस, एनसीसी, युवा लीडर, पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, विभिन्न कर्मचारी संघ, एनजीओ, राजकीय कार्मिकों सहित बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया है.
ये भी पढ़ें:- करौली में बड़ा हादसा, बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल बस पलटी, कई छात्र घायल; अस्पताल में इलाज जारी
