 
                                            Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले के महुआ-हिंडौन मार्ग पर शुक्रवार सुबह 7:15 बजे बड़ा हादसा हो गया. बच्चों से भरी सर्वोदय स्कूल की बस वृंदावन रिसॉर्ट के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और किनारे खड़े पेड़ से टकराकर पलट गई. घटना क्यारदा गांव के पास हुई, जिसमें करीब एक दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने बच्चों को निकाला
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई. तुरंत आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े और बस के अंदर फंसे बच्चों को बस के इमरजेंसी गेट से बाहर निकालने में जुट गए. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायल बच्चों को तुरंत इलाज के लिए हिंडौन राजकीय अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने फर्स्ट ऐड देकर उन्हें छुट्टी दे दी.
घायलों को अस्पताल की बजाय स्कूल ले गया संचालक
घायल बच्चों के परिजनों के अनुसार बस में 30 से 40 बच्चे सवार थे. आरोप है कि हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन ने गंभीर लापरवाही बरती. स्कूल संचालक कुछ अधिक घायल बच्चों को अस्पताल ले जाने के बजाय सीधे स्कूल ले गया. इस बात की जानकारी मिलते ही नई मंडी थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल जाकर संचालक को फटकार लगाई. इसके बाद पुलिस ने स्कूल से घायल बच्चों को निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया.
'बहुत तेज रफ्तार में बस चलाते हैं ड्राइवर'
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वोदय स्कूल की बसें अक्सर तेज रफ्तार में चलती हैं और कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रबंधन ने ड्राइवरों पर कोई नियंत्रण नहीं रखा है.
पुलिस को स्कूल बस को कब्जे में लिया, जांच जारी
फिलहाल, पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस ड्राइवर तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था और बस में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे. प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है. वहीं, स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिले के सभी निजी स्कूलों की बसों की फिटनेस, ड्राइवर की योग्यता की जांच कराई जाए.
बस हादसे के बाद रेस्क्यू के वीडियो वायरल
हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें बच्चों के सिर और नाक से खून बहता हुआ नजर आ रहा है. स्थानीय लोग उनकी मदद कर रहे हैं और पुलिस व एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुला रहे हैं. बच्चों के कपड़ों पर ब्लड होने की वजह से उनकी तस्वीरें हम आपको नहीं दिखा सकते.
ये भी पढ़ें:- 3 दिन पहले हादसा, आज फिर खुली लापरवाही! हाईवे पर स्कूली वैन ने बच्चों की जान को खतरे में डाला
LIVE TV
