Jodhpur Road Accident: भारतमाला रोड पर कोहरे का कहर, डिवाइडर से टकराई बेकाबू कार, 6 लोग बुरी तरह घायल

Rajasthan News: जोधपुर जिले में घने कोहरे का कहर देखने को मिला है. शुक्रवार सुबह ओसियां क्षेत्र के खाबड़ा के पास भारतमाला रोड पर धुंध के कारण एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Meta AI)

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में घने कोहरे का कहर देखने को मिला है. शुक्रवार सुबह ओसियां क्षेत्र के खाबड़ा के पास भारतमाला रोड पर धुंध के कारण एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ. रोड़ पर विजिबिलिटी शून्य होने के चलते एक तेज रफ्तार  बेकाबू कार सीधे डिवाइडर से जा टकराई, जिसे 5 से 6 लोग सवार थे.

 6 लोग घायल, एक की हालत नाजुक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में करीब 5 से 6 लोग सवार थे, जो इस भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.  हादसे की सूचना मिलते ही भारतमाला रोड की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को तुरंत ओसियां उप जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्लेती कराया . जहां  क्टरों के अनुसार, घायलों में से एक की स्थिति  गंभीर बनी हुई है.

खबर विस्तार की जा रही है

यह भी पढ़ें: जैसलमेर में 'बॉर्डर-2' के सॉन्ग की धमाकेदार लॉन्चिंग, सनी देओल के साथ रेतीले धोरों पर गूंजेगा देशभक्ति का गीत

यह भी पढ़ें: Khatushyamji: खाटूश्याम मेले में बारिश बनी आफत, 5 घंटे जाम में रेंगते रहे हजारों वाहन; श्यामभक्त हुए बेहाल

Advertisement

Topics mentioned in this article