मरीज की जान से खिलवाड़! राजस्थान के सरकारी अस्पताल में यूट्यूब देखकर हेल्पर ने की ECG, जांच के आदेश

यूट्यूब की मदद से मरीज का ईसीजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें परिजन आपत्ति जताते नजर आ रहे हैं कि सहायक मरीज की जान से खिलवाड़ कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूट्यूब देखकर सरकारी अस्पताल में हेल्पर ने की ECG

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में एक अस्पताल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. अस्पताल में मरीज की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए यूट्यूब पर देखकर ईसीजी कर दी गई. यही नहीं मरीज और परिजन बोलते रहे कि अगर नहीं पता है तो किसी बुला लो. मगर कर्मचारी ने एक भी न सुनी और यूट्यूब देखकर ईसीजी करता रहा. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया. मामला चर्चा में आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

मरीज व परिजन ने जताई आपत्ति

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य बी एस जोधा ने कहा कि मामले और वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. दरअसल,  यूट्यूब से देखकर ईसीजी करने की घटना जोधपुर पावटा सेटेलाइट अस्पताल की है. यूट्यूब पर वीडियो देखकर मरीज का ईसीजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मरीज के परिजन यह कहते हुए आपत्ति जताते नजर आ रहे हैं कि सहायक मरीज की जान से खिलवाड़ कर रहा है. 

वीडियो आने के बाद जांच के आदेश

वहीं, अस्पताल का कथित सहायक कहता है कि चिकित्साकर्मी नहीं है. वीडियो में सहायक यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि वह लैब टेक्नीशियन नहीं है. वह (टेक्नीशियन) दीवाली की छुट्टी पर घर गया हुआ है. सभी चीजें सही जगह पर लगाई गई हैं और जो भी काम करेगी मशीन करेगी. यह घटना हाल ही में पावटा स्थित सैटेलाइट अस्पताल में हुई. वीडियो सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य बी एस जोधा ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढें-