विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2024

भाई दूज से पहले डीग में युवक ने बहन का काटा गला, मामी और उनकी बेटी को पहली मंजिल से नीचे फेंका

राजस्थान के डीग जिले में भाई दूज से पहले एक युवक ने अपनी मामी और उनके बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है.

भाई दूज से पहले डीग में युवक ने बहन का काटा गला, मामी और उनकी बेटी को पहली मंजिल से नीचे फेंका
डीग में भांजे ने मामी और उसके बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले में एक युवक ने अपनी मामी और उनके बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. युवक ने धारदार हथियार से हमला करने के बाद मामी और उनकी एक बेटी को मकान की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया. इससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. जानकारी के मुताबिक, युवक और उसकी मामी के लड़के के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपी युवक धर्मवीर अपने मामी के लड़के अभिषेक पर हमला करना चाहता था, लेकिन अभिषेक की बहन और मां बीच में आ गई. 

मिठाई के बीच छुपाया था बांक 

घायल महिला पूनम ने बताया कि उसके पति रामवीर की मौत पहले ही हो चुकी है. शनिवार को उनका भांजा धर्मवीर भाई दूज के त्यौहार के लिए घर आया था. उसके पास एक बैग था. जिसमें मिठाई के डब्बे और कुछ कपड़े थे. उसी बैग में उसने बांक (चाकू नुमा हथियार) छुपाया हुआ था. पूनम और उसकी दो बेटियां और बेटा घर की पहली मंजिल पर थे. धर्मवीर ने आते ही बैग से बांक निकाला और अभिषेक पर हमला करने की कोशिश की. इस घटना के दौरान अभिषेक मां पूनम, बड़ी बहन पूजा (15) और छोटी बहन रूबी बीच में आ गई. 

बांक से बहन की काटी गर्दन 

अस्पताल में पूनम ने बताया कि धर्मवीर ने सीधे रूबी की गर्दन पर बांक से हमला कर दिया. जब हमने धर्मवीर को रोकने की कोशिश की तो धर्मवीर ने मुझे, रूबी और पूजा को पहली मंजिल से नीच बरामदे में फेंक दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद धर्मवीर घर से भाग गया. जिसके बाद अभिषेक ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तीनों को लेकर कुम्हेर अस्पताल में भर्ती कराया. 

जहां से सभी को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया है. हालांकि, रूबी की हालत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया है और बाकी दो का आरबीएम अस्पताल में उपचार जारी है. कुम्हेर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि पीड़िता की ओर से भांजे के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- जोधपुरः ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस में पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल, पति के ऑडियो से और उलझा मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close