Jodhpur: पैंथर दिखने के बाद लोगों भय, 10 दिन से कर रहा है गाय-बछड़े और बकरी का शिकार

पैंथर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यहां के गांव के लोगों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है. क्योंकि 10 दिन से गांव में गाय-बछड़े और बकरी का शिकार किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओसियां में दिखा पैंथर

Jodhpur Panther: राजस्थान के जोधपुर स्थित ओसियां के मेवासा गांव में पैंथर देखा गया है. पैंथर की तस्वीर भी सामने आई है. वहीं सोमवार (8 सितंबर) को पैंथर के पांव के निशान देखे गए हैं. वहीं पैंथर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यहां के गांव के लोगों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है. क्योंकि 10 दिन से गांव में गाय-बछड़े और बकरी का शिकार किया जा रहा है. वहीं पैंथर की तस्वीर देखने के बाद अब लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

उधर, वन विभाग ने ग्रामीणों को रात में घर से बाहर नहीं निकलने व सतर्क रहने की अपील की है. उपवन संरक्षक प्रादेशिक मंडल मोहित गुप्ता के अनुसार मंगलवार को पैंथर का रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के लिए वनकर्मियों का अतिरिक्त जाप्ता भेजा जाएगा. वर्तमान में भी ओसियां रेंज व वन्यजीव प्रभाग की टीमें लगातार नजर रखे हुए है.

पहाड़ी पर दिखा पैंथर 

खारड़ा व मेवासा गांव के बीच स्थित पहाड़ी पर सोमवार शाम पौने 6 बजे पैथर दिखने के बाद ग्रामीणों ने मोबाइल में कैद किया. पैंथर पहाड़ी पर विचरण करने के बाद कुछ समय के लिए बैठा. ग्रामीणों द्वारा मोबाइल में पैंथर के मूवमेंट कैद करने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए.

गांव में दहशत के बाद लगाए गए पिंजरे

पगमार्क के बाद पैंथर की फोटो सामने आने से गांव में दहशत का माहौल बन गया है. पैंथर के फोटाे सामने आने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी वनकर्मियों की टीम उस जगह पर पहुंची व अलग-अलग लोकेशन पर तीन पिंजरे लगाए गए. वनकर्मियों ने सोशल मीडिया पर चल रहे पैंथर के फोटोज की पुष्टि कर आला अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पीहू की जिंदादिली आप भी जान लें... आपके भी आंख में आ जाएंगे आंसू, केक काट कर दुनिया को कहा अलविदा

Topics mentioned in this article