जोधपुर में डंपर का पीछे करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, घायल पुलिसकर्मी AIIMS में भर्ती

Police vehicle overturned in Jodhpur: यह दुर्घटना लूणी थाने के भठिंडा गांव की पास की है. इस दौरान घायल सब इंस्पेक्टर सुलोचना और अन्यपुलिस कर्मियों को हॉस्पिटल लाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jodhpur: जोधपुर में पुलिस की गाड़ी पलटने से जवानों के घायल होने की खबर है. पुलिस की गाड़ी डंपर का पीछा कर रही थी. इसी दौरान गाड़ी पलट गई. घायल पुलिसकर्मियों को AIIMS में भर्ती कराया गया. यह दुर्घटना लूणी थाने के भठिंडा गांव की पास की है. इस दौरान घायल सब इंस्पेक्टर सुलोचना और अन्य पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल लाया गया. जानकारी के मुताबिक, पुलिस अवैध खनन की सूचना मिलने पर कार्रवाई करने पहुंची थी.

लूणी थाने को मिली थी अवैध खनन की जानकारी

दरअसल, जोधपुर लूणी थाना हल्के में लगातार अवैध खनन को लेकर पुलिस को शिकायतें मिलती रहती है. ऐसी ही सूचना शनिवार (21 दिसंबर) को भी मिली. पुलिस को जानकारी मिली की भटिंडा क्षेत्र में अवैध खनन कर गाड़ी ले जाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद लूणी थाने की महिला सब इंस्पेक्टर सुलोचना और 3 पुलिस के जवान मौके के लिए रवाना हुए,

Advertisement

महिला पुलिसकर्मी को सिर में आईं गंभीर चोटें

पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और डंपर का पीछा किया. इसी दौरान डंपर चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें सब इंस्पेक्टर सुलोचना के सर में चोटें आई हैं. वहीं, गाड़ी में सवार 3 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए. घायल जवानों को लोगों की मदद से एम्स अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर सुलोचना के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, पुलिस के अन्य दो जवान भी घायल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान पुलिस की नाकाबंदी में जब्त हुए 1.5 करोड़ रुपये के डायमंड, 3 आरोपी डिटेन