Rajasthan: जोधपुर में देर रात स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, थाईलैंड की 10 और टोंक-श्रीगंगानगर की 8 युवतियां गिरफ्तार

Jodhpur News: हाल के दिनों में सीएसटी टीम लगातार सक्रिय है और डीएसटी की जगह अब ये टीम शहर में कार्रवाई कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jodhpur spa operator raided: जोधपुर शहर की सरदारपुरा पुलिस ने सी रोड पर स्पा सेंटर ने शनिवार (8 नवंबर) की रात को दबिश देकर 20 संदिग्ध युवक-युवतियों को पकड़ा. शहर के Hide Away Spa और One More Spa पर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि इन स्पा सेंटरों में बड़ी संख्या में विदेशी मूल की युवतियां पाई गईं. इनमें थाईलैंड सहित अन्य देशों की महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने 18 युवतियां व दो स्पा संचालक सहित कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया. स्पा मालिक अनिल माहेश्वरी का नाम पहले भी इसी तरह के मामलों में पकड़ा जा चुका है. देर रात तक उनसे पूछताछ की जा रही थी, फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. कार्रवाई के बाद शहर के अन्य स्पा सेंटरों में हड़कंप मच गया है, कई स्पा संचालकों ने अपने सेंटर बंद कर भागने की कोशिश की.

शहर में सीएसटी टीम एक्टिव

इस कार्रवाई में सीएसटी टीम के साथ कालिका पेट्रोलिंग यूनिट, और सरदारपुरा थाना पुलिस शामिल रही. पुलिस कमिश्नर ऑफिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई के दौरान थाईलैंड की 10, टोंक की 6 और श्रीगंगानगर की 2 युवतियों को गिरफ्तार किया.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने का संदेह था. मुखबिर की सूचना पर एसीपी पश्चिम छवि शर्मा, सरदारपुरा थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने जाब्ते के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मकान से संदिग्ध युवक और युवतियों को पकड़ा. साथ ही अपने साथ थाने लेकर पहुंची. 

स्पा संचालक पाल रोड श्याम नगर निवासी अनिल माहेश्वरी और माता का थान निवासी रवि माली को गिरफ्तार किया है. शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार सभी महिलाओं को सखी स्टॉप केंद्र भिजवाया है और थाईलैंड की लड़कियों के पासपोर्ट आदि दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बीजेपी का 'यूनिटी टेस्ट' तो गहतोल पर 'भरोसे' की परीक्षा... अंता की जंग में कौन पड़ेगा भारी?