Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में 15 अगस्त को सीएम भजनलाल के दौरे के बीच प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया है. शुक्रवार को जोधपुर में सीएम के कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर एक 13 वर्षीय बच्चे का सड़क हादसा का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. यह घटना प्रशासन और सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े कर रही है. वीवीआईपी मूवमेंट होने के बावजूद घटना स्थल पर समय से एंबुलेंस नहीं पहुंची और बच्चे को ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले जाना पड़ा है.
काफी देकर सड़क पर पड़ा रहा बच्चा
एनडीटीवी की टीम जब मृतक बच्चे लोकेंद्र के घर पहुंची तो मृतक के बड़े पिता और बड़ी माता ने बताया कि 15 अगस्त को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने मित्रों के साथ जब लोकेंद्र घर से निकाला था. कुछ ही दूरी पर उसकी ट्रक से टक्कर हो गई. इसके बाद वह काफी देर तक देर तक सड़क पर ही पड़ा रहा, लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन के वहां मौजूद होने के बावजूद भी किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया.
सड़क पर बिखरे खून को करवाया साफ
वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी अपने जिम्मेदारी से भागते नगर आए और एक रिक्शा से अस्पताल ले जाना पड़ा. बड़े पिता का कहना है कि अगर समय पर एंबुलेंस पहुंच जाती तो शायद आज उनका भतीजा उनके आंगन में होता. दूसरी तरफ जब हादसे के बाद सड़क पर खून बिखर गया तो फायर ब्रिगेड से साफ करवा दिया गया, जो निंदनीय है.
लोग सवाल कर रहे हैं कि जब मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम था तो अवैध तरीके से ट्रक शहर में कैसे प्रवेश कर गया. इस हादसे के समय स्थानीय पुलिस प्रशासन मात्रा मूकदर्शक बनी रही. परिवार के आक्रोश के बाद राज्य सरकार द्वारा मुआवजे की घोषणा कर दी गई, लेकिन परिवार का कहना है कि उस लोकेंद्र की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता. अब इस पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए है.
ट्रक ने बाइक सवार बच्चे को मारी थी टक्कर
बता दें कि 13 वर्षीय बच्चा लोकेंद्र को उस समय ट्रक ने टक्कर मार दी, जब 15 अगस्त को सुबह स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्सा लेने के लिए अपने चार दोस्तों के साथ नेहरू कॉलोनी पांचबत्ती चौराहे स्थित घर से निकला था. वह बाइक पर बैठा था. घर से करीब 1 किलोमीटर आगे निकलते ही मुख्य रेजिडेंसी रोड पर ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिए. जिससे लोकेंद्र की मौत हो गई. बड़ी बात है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई VVIP इसी रूट से निकलने वाले थे.
यह भी पढे़ं-