बारिश से जोधपुर की सड़कें बनी झील, नाले में गिरने से युवक की हुई मौत

जोधपुर की सड़कों पर झील की तरह नजारा देखने को मिला, जहां एक छात्र नाले और सड़क में फर्क नहीं कर पाया और उसमें डूबने से उसकी मौत हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
water filled in jodhpur

Jodhpur Rain News: मानसून की पहली बारिश ने जोधपुर के नगर निगम की पोल खोल कर रख दी. एनडीटीवी मानसून आने से पहले लगातार प्रशासन को आगाह कर रहा था कि समय रहते नालों की सही तरीके से सफाई हो जाए और खुले नाले कवर हो जाए. लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. गुरुवार को पहली बारिश में निगम ने दावों की पोल खोल दी. पिछले दिनों नगर निगम ने प्रेस नोट जारी कर शहर के 95% नालों की सफाई का दावा किया था और चेतावनी बोर्ड लगाने की भी बात कही थी. लेकिन वह धरातल पर कहीं नजर नहीं आया.

गुरुवार को हुई बारिश में रातानाडा से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर खुले नाले में युवक गिर गया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की मदद से युवक को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया. वहीं अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

मृतक की हुई पहचान

वहीं पुलिस ने युवक की पहचान शेरगढ़ निवासी तगाराम मेघवाल के रूप में की है. मृतक छात्र जोधपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. हादसे के बाद काफी संख्या में लोग एयरपोर्ट रोड पर इकट्ठा हो गए और जिला कलेक्टर के पहुंचने पर अपना रोष जताया. वहीं जिला कलेक्टर ने कहा कि निगम के जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं शहर में इस तरीके के जो भी स्थान है वहां पर एतियात के तौर पर बैरिकेट्स लगाए जाएंगे. ताकि इस तरह की घटना फिर न हो सके.

Advertisement

Advertisement

लोगों को अपने घर पहुंचने में कठिनाई

पहली बारिश में जोधपुर का कोई भी ऐसा इलाका नहीं है, जहां पानी भरने की समस्या उत्पन्न नहीं हुई हो. चौपासनी, मथुरादास माथुर अस्पताल, खेमे का कुआं एरिया, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेंट्रल एकेडमी स्कूल के पास से देव नगर चौराहा, गंगलाव तालाब के पास सहित कई जगहों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

पहली बारिश ने खोली पोल

शहर विधायक अतुल भंसाली ने भी एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि निगम के दावों में कोई सच्चाई नहीं है और शहर की जनता के साथ छलावा कर रहे हैं. नालों की सफाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ. मानसून की पहली बारिश में निगम की पोल खुल गई. एक युवक की जान चली गई.

बता दें कि युवक बारिश के बाद सामान लेकर लौट रहा था तभी एयरपोर्ट थाने के सामने निर्माणाधीन नाले में डूब गया. युवक को पानी के कारण नाले का पता नहीं चल पाया जिसके कारण यह हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें- भरतपुर का ये खूबसूरत झरना बारिश में फिरसे हुआ शुरू, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग

Topics mentioned in this article