Unique Wedding: भोपालगढ़ में साटिया दूल्हों की हाथी पर निकली शाही बंदोली, घोड़ों ने खींची बग्घी, ऊंट ने किया डांस

Rajasthan News: जोधपुर जिले के भोपालगढ़ में रविवार रात एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखने के बाद पूरे शहर में इस नजारे की चर्चाएं तेज हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाथी पर निकली साटिया समाज के दुल्हों की बंदोली
NDTV

Jodhpur viral Video: जोधपुर जिले के भोपालगढ़ में रविवार रात एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने पूरे शहर को रोमांचित कर दिया. साटिया जाति के दो दूल्हों, रामलाल और मुन्नाराम की बंदोली (बारात से पहले की रस्म) पूरी शाही शान से हाथी पर निकाली गई. यह बंदोली इसलिए भी खास बन गई, क्योंकि इसमें और ऊंट मनमोहक चाल से बैंड बाजों की धुन पर नाच रहे थे. इस शाही शादी के आयोजन को देखने के लिए पूरा भोपालगढ़ उमड़ पड़ा. लोग सड़कों पर जमा होकर इस नजारों को अपने कैमरों और मोबाइल में कैद करते रहे.

घोड़े बग्घियां खींच रहे थे
Photo Credit: NDTV

बंदोली में दिखी दलित समाज की भव्यता

शादी की बंदोली चार घंटे तक कस्बे में शाही अंदाज में निकली. घोड़े, ऊंट, बग्गियों और लग्ज़री गाड़ियों के साथ निकली इस बंदोली को देखने के लिए सैकड़ों लोग सड़क किनारे और मकानों की छतों पर जुटे रहे. 

साटिया समाज के दोनों दुल्हें
Photo Credit: NDTV

शिक्षा की मिसाल बनी दुल्हन पूजा

साटिया जाति, जो मुख्य रूप से पशुओं को खरीदने-बेचने का काम करती है, को संभवतः सबसे पिछड़ी जातियों में गिना जाता है. अब आर्थिक रूप से सम्पन्न हो चुका है, लेकिन अब भी यह समाज आज भी अपनी पारंपरिक जीवनशैली से जुड़ा हुआ है. आलीशान मकान और लग्ज़री गाड़ियां होने के बावजूद लोग आज भी खुले में सोने और टेंट में रहने की परंपरा निभाते हैं. महिलाओं के पास किलोभर सोने के आभूषण हैं, मगर शिक्षा से समाज अब भी काफी दूर है. लेकिन इसी समाज की पूजा ने एक मिसाल भी कायम की है.

हाथी पर निकली शाही बंदौली
Photo Credit: NDTV

साटिया समाज की पहली ग्रेजुएट लड़की है पूजा

 दोनों दूल्हे रामलाल और मुन्नाराम भाई हैं और सिर्फ साक्षर हैं. दोनों दुल्हनें भी बहनें हैं. इनमें से एक दुल्हन रेशमा महज साक्षर है, लेकिन दूसरी दुल्हन पूजा ग्रेजुएशन कर रही है. पूजा अपने समाज की पहली लड़की है जो ग्रेजुएशन कर रही है. पूजा ग्रेजुएशन के बाद भी पढ़ना चाहती है आगे पढ़कर शिक्षिका बने और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं दे.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान के 2 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की गाड़ी पर पथराव, सीएम भजनलाल शर्मा-गहलोत कर चुके हैं सम्मान

Advertisement