Jodhpur: शारदीय नवरात्र की तैयारी शुरू,  पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा तैयार की जा रही इको-फ्रेंडली मूर्तियां

जोधपुर में शारदीय नवरात्र से पहले मां दुर्गा की इको-फ्रेंडली मूर्तियों की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है. पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा बनाई जा रही ये मूर्तियां न केवल दिखने में आकर्षक हैं, बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी अनुकूल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
eco फ्रेंडली मूर्ति की तस्वीर

Rajasthan News: शारदीय नवरात्र की शुरुआत 3 अक्टूबर से घट स्थापना के साथ होगी, और इस पर्व के लिए जोधपुर में मां दुर्गा की इको-फ्रेंडली मूर्तियों की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. जोधपुर के दुर्गाबाड़ी में पश्चिम बंगाल के विशेष कलाकार दिन-रात मेहनत कर मां दुर्गा की प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं. इन मूर्तियों को कोलकाता से लाई गई विशेष चिकनी मिट्टी, पुआल, और इको-फ्रेंडली सामग्री से बनाया जा रहा है, ताकि मूर्ति विसर्जन के दौरान पर्यावरण को नुकसान न हो.

मूर्तियों की विशेषता

पश्चिम बंगाल से हर साल आने वाले ये कलाकार इको-फ्रेंडली मूर्तियां तैयार करने के लिए प्रसिद्ध हैं. 2 फीट से लेकर 15 फीट तक की मां दुर्गा, मां सरस्वती, गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियां बनाई जा रही हैं, जिनकी कीमत 2,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक है. इन मूर्तियों में किसी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता, और इमली के बीज के पाउडर से निर्मित पानी के घोल का उपयोग किया जा रहा है, जो पर्यावरण के अनुकूल है. मूर्तिकारों द्वारा प्रयोग की जाने वाली अन्य सामग्री भी पूरी तरह से इको-फ्रेंडली है.

बंगाल से विशेष सामग्री

इन मूर्तियों को तैयार करने के लिए आवश्यक सभी सामग्री, जैसे चिकनी मिट्टी और विशेष किस्म की घास, बंगाल से लाई जाती है. मूर्तियों की मांग केवल जोधपुर में ही नहीं, बल्कि राजस्थान के अन्य जिलों में भी है. इन कलाकारों का कहना है कि जोधपुर में उनकी मूर्तियों की काफी डिमांड है, और हर साल वे नवरात्र से पहले यहां आकर मूर्तियों को तैयार करते हैं.

इको-फ्रेंडली मूर्तियों की बढ़ती मांग

जोधपुर और आसपास के जिलों में बंगाल के कलाकारों द्वारा तैयार की गई इको-फ्रेंडली मूर्तियों की खास डिमांड है. ये मूर्तियां शारदीय नवरात्र के दौरान विभिन्न गरबा पंडालों में स्थापित की जाएंगी. इन मूर्तियों के निर्माण के दौरान पर्यावरण की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है, ताकि विसर्जन के समय प्रदूषण न हो.

Advertisement

एनडीटीवी से खास बातचीत

एनडीटीवी की टीम ने जोधपुर की दुर्गाबाड़ी में जाकर इन मूर्तियों को तैयार करने वाले बंगाल के कलाकारों से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि वे हर साल जोधपुर में आकर मां दुर्गा की मूर्तियां तैयार करते हैं और इस काम के लिए एक माह पहले ही यहां पहुंच जाते हैं. उनका कहना है कि ये मूर्तियां पूरी तरह से इको-फ्रेंडली होती हैं और इसके निर्माण में किसी प्रकार के केमिकल का प्रयोग नहीं किया जाता.

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव प्रचार के बीच देवघर पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, बाबा बैद्यनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

Topics mentioned in this article