जोधपुर में महिला ने HIV होने की बात छुपाकर की शादी, पूर्व प्रेमी बोला- अवैध संबंध के चलते संक्रमित हुई

जुलाई में महिला और उसके परिवार ने उसकी एचआईवी संक्रमित होने की बात छुपाकर जोधपुर के ही युवक से सगाई करवा दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
H

राजस्थान के जोधपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक पत्नी ने अपने पति से एचआईवी संक्रमित होने की बात छुपाकर रखी. युवक की शादी जुलाई में हुई थी. इसके बाद युवक ने अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाए, तो पत्नी ने कंडोम का इस्तेमाल करने के बारे में कुछ बातें कही जिसके बाद पति को शक हुआ. इसके बाद पति ने अपनी पत्नी के बारे में पता लगाने की कोशिश की, तो पता चला कि उसकी पत्नी को शादी से पहले 2023 में ही एचआईवी था.

HIV की वजह से पहले टूट चुका रिश्ता

उसने अपनी पत्नी के पुराने मंगेतर से संपर्क किया तो पता चला कि उसका रिश्ता इस बीमारी की वजह से ही टूटा था. इसके बाद, पति ने अपनी पत्नी का ब्लड टेस्ट करवाया, जिसमें उसके एचआईवी से संक्रमित होने की बात सामने आई. इस जांच के बाद अब दोनों परिवारों के बीच तकरार तेज हो गई है. पत्नी की बहन ने कहा कि आप लोगों ने टेस्ट करवाकर बहुत गलत किया है. फिलहाल, महिला अपने परिवार साथ चली गई है.

अवैध संबंध के कारण हुई HIV संक्रमित

महिला के पूर्व प्रेमी ने बताया कि अवैध संबंधों की वजह से युवती फरवरी 2023 में एचआईवी से संक्रमित हो गई थी, जिसका इलाज वह पहले अजमेर और झालावाड़ में करवा रही थी. इसके साथ ही प्रेमी ने पति को महिला की जांच रिपोर्ट भी भेज दी. पीड़ित पति ने पूरे मामले की पुष्टि करने के लिए झालावाड़ के अस्पताल में तथ्यों की पड़ताल की, जिसमें पत्नी के एचआईवी पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ.

महिला के एचआईवी से संक्रमित होने के कारण पहले भी उसकी सगाई टूट गई थी. जुलाई में महिला और उसके परिवार ने उसकी एचआईवी संक्रमित होने की बात छुपाकर जोधपुर के ही युवक से सगाई करवा दी थी. सगाई करने के बाद महिला के परिवार ने युवक पर जल्द से जल्द शादी करने का दबाव बनाया था, ताकि एचआईवी संक्रमित होने की बात का खुलासा होने से पहले ही शादी हो जाए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- भरतपुर में कॉन्स्टेबल का सट्टेबाज से पैसे लेने का VIDEO वायरल, SP बोले- दोषी पाए जाने पर होगा एक्शन

Topics mentioned in this article