टोंक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए युवाओं और पुलिस का संयुक्त अभियान, हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी

राजस्थान के टोंक जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए युवाओं और पुलिस ने मिलकर एक पहल की है. अजीम प्रेम जी संस्था से जुड़े युवा शहर के प्रमुख चौराहों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक कर रहे हैं. वहीं, टोंक पुलिस ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
नुक्कड़ के जरिए मतदान के लिए जागरुक करते युवा
टोंक:

राजस्थान के टोंक जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने के लिए युवाओं और पुलिस ने मिलकर एक पहल की है. अजीम प्रेम जी संस्था से जुड़े युवाओं का एक दल शहर के प्रमुख चौराहों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक कर रहा है. वहीं, टोंक पुलिस ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

टोंक पुलिस अधीक्षक राजश्री राज ने बताया कि टोंक जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसके तहत पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है, जिसमें युवाओं को भी शामिल किया गया है. युवाओं के नुक्कड़ नाटकों से लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है.

मतदान को लेकर युवा दे रहें लोगो को संदेश 

अजीम प्रेम जी संस्था के युवाओं ने बताया कि वे शहर के प्रमुख चौराहों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को मतदान के अधिकार और महत्व के बारे में जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके नाटकों में मतदान के अधिकार को लेकर कई संदेश दिए जाते हैं, जैसे कि मतदान करना हमारा कर्तव्य है, मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है, मतदान करने से भ्रष्टाचार कम होता है, आदि.

पुलिस का सोशल मीडिया अभियान

टोंक पुलिस ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इन पोस्टरों में मतदान के लिए जागरूकता संदेश दिए गए हैं. साथ ही, हेल्पलाइन नंबर (9983257023) भी जारी किया गया है, जिस पर मतदाता मतदान से संबंधित किसी भी समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन के 1950 नंबर की जानकारी भी दी.

Advertisement

टोंक पुलिस अधीक्षक ने की अपील

टोंक पुलिस सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर कड़ी नजर रखे हुए है और किसी भी प्रकार से सामाजिक, धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट पर कड़ी कार्यवाही करेगी. वही पुलिस ने पोस्टर जारी कर निर्भीक और स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए विशेष अभियान टोंक में चलाया है.