Rajasthan: इस तारीख को राजस्थान आएंगे CJI, 4 राज्यों के जज के साथ डिजिटल चुनौतियों पर होगा गहन मंथन

Rajasthan News:ज्यूडिशियरी के फील्ड में एक समिट 13-14 दिसंबर को गोल्डन सिटी जैसलमेर में होने जा रहा है, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत राजस्थान आएंगे. दूसरे राज्यों के सीनियर जज भी इसमें हिस्सा लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CJI Suryakant Rajasthan Visit
NDTV

Cheif Justice of India Rajasthan visit: राजस्थान में आने वाले दो दिन 13 और 14 दिसंबर ज्यूडिशियरी के फील्ड में बहुत अहम साबित होने वाले है. इस दिन राज्य की गोल्डन सिटी जैसलमेर में पश्चिमी राज्यों का दो दिन का ज्यूडिशियल कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जा रहा है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट के CJI सूर्यकांत समेत चार राज्यों राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के 20 सीनियर जज हिस्सा लेंगे. 

 दो दिन का होगा कार्यक्रम

बता दें कि यह दो दिन का ज्यूडिशियल कॉन्फ्रेंस नेशनल ज्यूडिशियल एकेडमी, राजस्थान हाई कोर्ट और राजस्थान स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमी मिलकर ऑर्गनाइज़ कर रहे हैं.

चारों राज्यों के जज करेंगे CJI के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) के एक्टिंग चीफ जस्टिस, जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा और हाई कोर्ट के सभी मौजूदा जज भी इस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, चारों राज्यों के करीब 100 डिस्ट्रिक्ट जज भी हिस्सा लेंगे. हो सकता है कि इस कॉन्फ्रेंस में कई ऐसे मुद्दों पर चर्चा हो, जिससे ज्यूडिशियरी अपने काम को बेहतर तरीके से करने में और काबिल बने. इन मुद्दों में सेंसरशिप, साइबर क्राइम, डिजिटल मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल गवर्नेंस और ऑनलाइन खतरे शामिल हो सकते हैं, जिन पर चर्चा और विचार-विमर्श हो सकता है.

AI के बढ़ते इस्तेमाल पर भी होगी चर्चा

इसके अलावा, AI के बढ़ते इस्तेमाल पर भी चर्चा होगी, ताकि ज्यूडिशियरी का काम आसान और सरल बनाया जा सके. इसके साथ ही एडमिनिस्ट्रेटिव और लीगल सुधारों पर भी गहराई से चर्चा होगी, ताकि कोर्ट में केस लंबे समय तक पेंडिंग न रहें. इस प्रोग्राम को देश के ज्यूडिशियल सिस्टम को मॉडर्न और टेक्नोलॉजिकली मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें; यह भी पढ़ें; हनुमानगढ़: फैक्ट्री की दीवार तोड़ी, गाड़ियों को फूंका... विधायक चोटिल; क्यों उग्र हुए किसान