Rajasthan: गर्लफ्रेंड को लेकर आपस में भिड़े मेडिकल स्टूडेंट्स, जूनियर्स ने मिलकर सीनियर छात्र का सिर फोड़ा

Jodhpur Medical College Student Clash: घायल डॉक्टर अनुज की तरफ से अभी थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. वह आईसीयू में भर्ती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधपुर में एसएन मेडिकल कॉलेज के एनुअल फेस्टिवल के दौरान छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए.

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर में मंगलवार रात छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. एसएन मेडिकल कॉलेज में हुई मारपीट में एक छात्र के सिर में गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके सिर पर डंडे से वार किया गया था. पुलिस ने कार्रवाई कर तीन छात्रों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है. सभी इसी कॉलेज के मेडिकल स्टूडेंट हैं. जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों पर हमला किया है.

इंटर्नशिप कर रहे छात्र पर हमला

शास्त्रीनगर थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया, 'झुंझुनू के चिड़ावा हाल मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप करने वाले छात्र अनुज पर मंगलवार की रात में हमला हुआ. उस वक्त मेडिकल कॉलेज में ऐनुअल फेस्टिवल स्पंदन चल रहा था. तब लखन शर्मा से उसकी बोलचाल हुई थी, जिसके बाद अनुज के सिर पर डंडे का वार किया गया, और वह बुरी तरह घायल हो गया. इस वक्त उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज में मारपीट के मामले में तीन स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया गया है.
Photo Credit: NDTV Reporter

Advertisement

लड़की को लेकर हुआ था विवाद

थानाधिकारी ने आगे बताया कि छात्र से मारपीट के आरोप में लखन शर्मा, ललित गुर्जर एवं अमन को हिरासत में लिया गया है. इन्हें शांतिभंग के आरोप में पकड़ा गया है. एक अन्य छात्र पीयूष का नाम आया है. फिलहाल इस संबंध में पता लगाया जा रहा है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि ये मारपीट एक छात्रा को लेकर हुई है. फिलहाल पुलिस और जांच कर रही है. अनुज वर्ष 2018 बैच का छात्र है, जबकि अन्य  छात्र 2020 बैच के हैं. अनुज MBBS करने के बाद अभी इंटर्नशिप कर रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- मुस्‍ल‍िम अध‍िकारी के साथ ल‍िव इन में रह रही महिला RAS, माता-प‍िता ने बताया लव ज‍िहाद

ये VIDEO भी देखें