विज्ञापन

Live in Relationship: मुस्‍ल‍िम अध‍िकारी के साथ ल‍िव इन में रह रही महिला RAS, माता-प‍िता ने बताया लव ज‍िहाद  

Live in Relationship: माता-प‍िता ने RAS बेटी से म‍िलने के ल‍िए पुल‍िस से गुहार लगाई. लेक‍िन, बेटी ने म‍िलने से साफ इनकार कर द‍िया. 

Live in Relationship: मुस्‍ल‍िम अध‍िकारी के साथ ल‍िव इन में रह रही महिला RAS, माता-प‍िता ने बताया लव ज‍िहाद  
फाइल फोटो.

Jaipur Live in Relationship:  जयपुर में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की एक महिला अधिकारी के एक मुस्लिम अधिकारी के साथ लिव इन र‍िलेशनश‍िप में रहने पर महिला के माता-पिता ने आपत्ति जताई है और वो पुलिस के पास पहुंच गए हैं. महिला अधिकारी के बूढ़े माता-प‍िता अपनी बेटी से मिलने की गुहार लगाते हुए शिप्रापथ थाने पहुंचे, लेकिन बेटी ने अनसुना कर दिया. महिला के माता-पिता भी RAS अधिकारी हैं. हाल ही में RAS में चयन होने वाली महिला अधिकारी अचानक घर से गायब हो गई थी. इसके बाद उसके परेशान माता-पिता ने शिप्रापथ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद जांच में सामने आया कि युवती अपने ही बैच के एक मुस्लिम आधिकारी के साथ रह रही है. 

माता-प‍िता से म‍िलने से क‍िया इनकर 

मंगलवार बेटी की लोकेशन ट्रेस होने पर माता-पिता शिप्रापथ थाने पहुंचे और भावुक होकर पुलिस से कहा कि वो अपनी बेटी से मिलना चाहते हैं और उन्हें मदद चाहिए. पुलिस ने इसके बाद महिला से आग्रह किया कि वह अपने माता-पिता से बात कर ले, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया.

शाम को महिला खुद बजाज नगर थाने पहुंची. मां-बाप को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे तुरंत वहां पहुंचे. युवती ने पुलिस को बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से किसी पुरुष के साथ रह रही है और उसे किसी तरह की कोई जबरदस्ती नहीं की गई. उसने यह भी कहा कि वह अब अपने माता-पिता के संपर्क में नहीं रहना चाहती और उनके साथ रहने से भी इनकार कर दिया. 

माता-प‍िता ने बताया लव ज‍िहाद

माता-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को बहलाकर-फुसलाकर अपने साथ रखा हुआ है. उन्होंने इसे ‘लव जिहाद' का मामला बताते हुए जांच की मांग की है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस एंगल से फिलहाल इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि युवती बालिग है और उसने स्वयं की मर्जी से युवक के साथ रहने की बात कही है. अभी तक की जांच में कोई दबाव या जबरदस्ती सामने नहीं आई है. 

प‍िता ने पुल‍िस को दी तहरीर 

युवती के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी बेटी को मुस्लिम अधिकारी अमन खिलेदार बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. FIR में उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को योजनाबद्ध तरीके से अपने धर्म और संस्कृति से दूर करने की कोशिश की जा रही है. 

बेटी को बहकाकर ले जाने का आरोप 

बजान नगर पुलिस थाने के दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि 28 अप्रैल 2025 को सुबह जब वे सोकर उठे, तो बेटी घर पर नहीं थी. जब उन्होंने कॉल किया तो फोन बंद मिला. दोपहर तक कोई संपर्क न होने पर वे थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई. पिता ने यह भी आरोप लगाया कि युवक RAS अधिकारी है जो उनकी बेटी को बहकाकर अपने साथ ले गया है और यह एक साजिश हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 48 घंटे में हीटवेव से मिलेगी राहत, 1 मई से 8 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close