विज्ञापन

राजस्थान में 48 घंटे में हीटवेव से मिलेगी राहत, 1 मई से 8 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि 1 मई से तेज हवा चलने की संभावना है. वहीं 2 मई से तापमान में गिरावट के साथ प्रदेश में लोगों को लू से राहत मिलने की संभावना है.

राजस्थान में 48 घंटे में हीटवेव से मिलेगी राहत, 1 मई से 8 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगभग सभी जिलों में भीषण गर्मी की वजह से लू चलने लगी है. हीटवेव की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. राजस्थान में औसतन 44 डिग्री तापमान पहुंच चुका है. जबकि 29 मई को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अप्रैल महीने में 46.3 डिग्री तापमान 56 साल पुराने गर्मी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. हालांकि मौसम विभाग के ताजा अपडेट की मानें तो आने वाले दिनों में आंधी और बारिश की प्रबल संभावना है, जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी.

मौसम विभाग ने बताया है कि 1 मई से तेज हवा चलने की संभावना है. वहीं 2 मई से तापमान में गिरावट के साथ प्रदेश में लोगों को लू से राहत मिलने की संभावना है. बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ से काफी राहत मिलने वाली है.

48 घंटे में बदलने वाला मौसम

राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 48 घंटे मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. राज्य के कुछ भागों में हीटवेव/लू का दौर 1 मई तक जारी रहने की संभावना है. 1 मई एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, तेज झोंकेदार हवाएं (Dust storm/अपड़) 40-50 Kmph चलने की प्रबल संभावना है.

वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि 2-3 मई से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ कंही कंही तेज अंधड़ (तेज हवाएं 50-60 Kmph) और बारिश होने की प्रबल संभावना है. आंधी-बारिश की गतिविधियां 04-07 मई को भी राज्य के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है. जांधी-बारिश के प्रभाव से तापमान में 3-4 डिग्री गिरवाट दर्ज होने और 2 मई से हीटवेव से राहत मिलने की संभवाना है.

राजस्थान के विभिन्न जिलों का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि फलौदी में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री, बाड़मेर में 45.7 डिग्री, बीकानेर-गंगानगर में 44.2 डिग्री, जोधपुर में 44 डिग्री, चूरू में 43.3 डिग्री, कोटा में 43.1 डिग्री, डबोक-भीलवाड़ा में 42.9 डिग्री, जालौर में 42.3 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों पर 37.1 से लेकर 41.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.

विभाग ने बताया कि फलौदी में न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अन्य प्रमुख स्थानों पर रात का तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: पानी के पाइप के विवाद में महिला समेत 7 लोगों को उम्रकैद, 10 साल पहले हुई थी शख्स की हत्या

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close