Rajasthan Politics: ज्योति मिर्धा ने दिल्ली जाकर पीएम मोदी से की मुलाकात, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने?

Jyoti Mirdha Met PM Modi: पहले विधानसभा और फिर लोकसभा में करारी हार मिलने के बाद ज्योति मिर्धा के सियासी भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में पीएम मोदी से मिलीं ज्योति मिर्धा.

Rajasthan News: भाजपा नेता ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के चुनाव और छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले यह मुलाकात बेहद अहम मिानी जा रही है. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जारी सियासी तस्वीर के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. राजस्थान में विधानसभा और उसके बाद लोकसभा चुनाव हारने के बाद ज्योति मिर्धा के सियासी भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में चर्चा इस बात की है कि क्या पार्टी उन्हें फिर मौका देगी?

भाजपा से दलित या OBC को मौका?

राज्यसभा चुनाव में एक सीट पर भाजपा की ओर से दलित या OBC नेता को मौका दिया जा सकता है. राजस्थान की सियासत में कभी कद्दावर परिवार कहे जाने वाले मिर्धा परिवार से आने वाली ज्योति मिर्धा का नाम भी चर्चाओं में है. इसके अलावा छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव में खींवसर सीट पर भी ज्योति मिर्धा की दावेदारी की चर्चा की जा रही है. ज्योति मिर्धा नागौर लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर सांसद रह चुकी हैं, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुई थीं. लेकिन पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव हारने के बाद उनके सियासी भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement

एक्स पर शेयर की मुलाकात की तस्वीर 

पीएम से मुलाकात के बारे में शुक्रवार दोपहर ज्योति मिर्धा ने खुद खुलासा किया है. ठीक 12 बजकर 9 मिनट पर पीएम मोदी को फूलों का गुलदस्ता देने वाली तस्वीर शेयर करते हुए मिर्धा ने कैप्शन में लिखा, 'कल नई दिल्ली में विकसित भारत के शिल्पकार, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, हमारे आदर्श माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की. आपके निर्देशन और नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है. आपसे वार्ता में सदैव अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त होता है. आपका कुशल प्रेरक मार्गदर्शन सदैव यूंही मिलता रहे.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'अंधी महिला के पति जैसा है मेरा टिकट, दिखता ही नहीं' किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा का छलका दर्द