विज्ञापन

Rajasthan: पत्नी जहां की नगर पालिका अध्यक्ष, वहीं स्थित बैंक डिफॉल्टरों की लिस्ट में पति का नाम सबसे ऊपर

Bank Defaulters List: डिफॉल्टर की लिस्ट में नाम आने का मतलब है कि आपका क्रेडिट खराब है. अब ऐसे व्यक्ति को कोई भी बैंक या कंपनी लोन देने में आनाकानी करेगी.

Rajasthan: पत्नी जहां की नगर पालिका अध्यक्ष, वहीं स्थित बैंक डिफॉल्टरों की लिस्ट में पति का नाम सबसे ऊपर
Bank Defaulters List: बैंक के मेन गेट पर लगी डिफॉल्टरों की लिस्ट.

Bank Defaulters List: बैंक से लोन लेने के बाद उसे समय पर नहीं चुकाने के बाद कर्ज लेने वाले व्यक्ति का नाम डिफॉल्टरों की लिस्ट में आ जाती है. डिफॉल्टर की लिस्ट में नाम आने का मतलब है कि आपका क्रेडिट खराब है. अब ऐसे व्यक्ति को कोई भी बैंक या कंपनी लोन देने में आनाकानी करेगी. भारत में डिफॉल्टरों की लिस्ट बहुत लंबी है. इसमें कई बड़े कारोबारी हैं तो कई समाज के रसूखदार लोग भी. बड़े लोगों की बातें तो अलग है लेकिन छोटे कस्बों के किसी रसूखदार का नाम यदि बैंक डिफॉल्टर की लिस्ट में आ जाए तो यह उसके लिए बड़ी शर्मनाक स्थिति होती है. 

पत्नी नगर पालिका अध्यक्ष, पति डिफॉल्टर की लिस्ट में

इस शर्मनाक स्थिति से इस समय राजस्थान के एक रसूखदार दो-चार हो रहे हैं. दरअसल मामला यह है कि डिफॉल्टर की लिस्ट में शामिल हुए इस रसूखदार की पत्नी नगर पालिका अध्यक्ष हैं. इनकी पत्नी जिस क्षेत्र की नगर पालिका अध्यक्ष हैं, वहीं पर स्थित एक बैंक ने डिफॉल्टरों की लिस्ट में सबसे ऊपर उनके पति का नाम रखा है. 

कामां नगर पालिका अध्यक्ष के पति पर 26 लाख बकाया

मामला डीग जिले के कामां नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल से जुड़ा हैं. गीता के पति भगवान दास खंडेलवाल का नाम डिफॉल्टरों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. दरअसल कामां नगर पालिका अध्यक्ष के पति को बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिफॉल्टर की लिस्ट में शामिल किया है. उनपर 26 लाख बकाया है. 

कामां नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल और उनके पति भगवान दास खंडेलवाल.

कामां नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल और उनके पति भगवान दास खंडेलवाल.

बैंक ने मोटे बकायदारों की लिस्ट बनाई है. जिसे बैंक ने अपने गेट की दीवार पर प्रकाशित किया है. इस लिस्ट में 16 डिफॉल्टरों का नाम शामिल है. जिसमें सबसे ऊपर नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल के पति भगवान दास खंडेलवाल का नाम शामिल है. 

बैंक के मेन गेट पर प्रकाशित की डिफॉल्टरों की लिस्ट

बैंक ऑफ बड़ौदा कामां शाखा ने डिफॉल्टरों की सूची को जारी करते हुए बैंक के मेन गेट पर नाम व बकाया रकम सहित प्रकाशित किया है. डिफॉल्टर सूची में कामां नगर पालिकाअध्यक्ष गीता खंडेलवाल के पति भगवान दास खंडेलवाल के नाम के आगे 26 लाख 4 हजार 9 सौ 27 रुपए की राशि बकाया लिखी गई है. 

नगर पालिका अध्यक्ष के पति का ट्रांसपोर्ट और कंस्ट्रक्शन का कारोबार

लिस्ट में बताया गया है कि भगवानदास खंडेलवाल ने भगवान दास ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर बैंक से 26 लाख 4 हजार 27 रुपए लिए थे, जो उन्होंने आज तक नहीं चुकाए हैं. इसके बाद बैंक ऑफ़ बड़ौदा कामां ने उनको डिफॉल्टर घोषित करते हुए बैंक के बाहर लग रही 16 डिफॉल्टरों की सूची में उनके नाम को जोड़कर प्रकाशित किया है. इससे कामां कस्बे में लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 

लिस्ट पर बोले- 15 दिन में चुका देंगे पैसा

मामले में कामां नगर पालिका अध्यक्ष के पति भगवान दास ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा का उन पर 26 लाख 4 हजार 27 रुपए बकाया है. जिनको वह अब 15 दिन के अंदर चुका देंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीच में कुछ परिस्थितियां और समस्या के चलते वह बैंक के कर्ज को नहीं चुका पाए थे. इसका उन्हें खेद है. हालांकि मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने बैंक नियमों का हवाला देते हुए ज्यादा कुछ नहीं बताया.

यह भी पढ़ें - VIDEO: रोज साड़ी दुकान में घंटों बैठती है गाय, दुकानदार बोले- गृह क्लेश खत्म हुआ, बेटी को मिली नौकरी!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close