बीजेपी की जीत के लिए कंगना रनौत करेंगी राजस्थान दौरा, जोधपुर-जैसलमेर समेत पाली में होगा रोड शो

कंगना रनौत का जोधपुर लोकसभा, पाली लोकसभा, जैसलमेर और बाड़मेर लोकसभा सीट पर दो दिन तक बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने के उद्देश्य से रोड शो का कार्यक्रम रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में माहौल काफी गरम है. यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होने वाला है. वहीं दूसरे चरण में कई ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी को टक्कर मिल रही है. वहीं बीजेपी दूसरे चरण के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. इस बीच बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के लिए अब कंगना रनौत राजस्थान के कई लोकसभा सीटों का दौरा करेंगी. वैसे तो कंगना रनौत खुद हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से उम्मीदवार हैं. लेकिन अपने फेम की वजह से वह स्टार प्रचारकों की सूची में हैं.

26 अप्रेल को दूसरे चरण के मतदान के लिए लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के उद्देश्य से बीजेपी से पश्चिमी राजस्थान में 2 दिन के लिए हिमाचल मंडी लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार और फिल्म अभिनेत्री कंगना रानोत का दौरा तय किया है. कंगना रनौत 23 अप्रेल को जोधपुर पहुंचेगी. कंगना रनौत का जोधपुर लोकसभा, पाली लोकसभा, जैसलमेर और बाड़मेर लोकसभा सीट पर दो दिन तक बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने के उद्देश्य से रोड शो का कार्यक्रम रखा गया है.

Advertisement

कंगना रनौत का शेड्यूल

23 तारीख को कंगना रनौत दोपहर 2:00 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी. जहां से कंगना रनोत पाली में शाम 5:00 बजे भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के समर्थन में रोड शो करेगी और पाली से वापस आने के बाद शाम 7:00 बजे जोधपुर में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में रोड शो करेगी. इस रोड शो के बाद में कंगना रनौत का रात्रि विश्राम जोधपुर में ही रखा गया है. वहीं 24 अप्रैल को वह हवाई मार्ग से जोधपुर से जैसलमेर  जाएगी और जैसलमेर मैं हनुमान चौराहे से गड़ीसर चौराहे तक करीब डेढ़ किलोमीटर के रोड शो में हिस्सा लेगी. और लोकसभा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में मतदान की जनता से अपील करेगी.

Advertisement

जैसलमेर में रोड शो के बाद कंगना रानोत बाड़मेर जाएगी जहां विवेकानंद सर्किल से गांधी चौक तक करीब डेढ़ किलोमीटर का रोड शो करेगी. और वहां पर भी कैलाश चौधरी के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील करेगी. बाड़मेर में  रोड शो समापन के बाद कंगना रनोत वापस दिल्ली के लिए बाड़मेर से ही हवाई मार्ग से रवाना होगी.

Advertisement

वही कंगना रनौत के दो दिन के दौरे को लेकर स्थानीय बीजेपी के नेता तैयारियों में जुट गये हैं.

यह भी पढ़ेंः रविंद्र भाटी जीत के लिए अब झोंकेंग और ताकत, करने जा रहे हैं यह काम

Topics mentioned in this article