Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर दो प्रमुख पार्टियों ने अब तक 24 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. एसटी सीट रिजर्व दौसा पर कांग्रेस ने विधायक मुरारी लाल मीणा को टिकट दिया है, तो मंगलवार को जारी सूची में भाजपा में पूर्व विधायक कन्हैयालाल लाल पर दांव खेला है. कन्हैया बनाम मुरारी हुए मुकाबले में जनता किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी, यह देखना दिलचस्प होगा.
मीडिया से रूबरू होते हुए कन्हैयालाल मीणा ने कहा भाजपा ने टिकट विश्वास करके दिया है और सभी कार्यकर्ताओं के आधार पर दिया गया है. अब सबका आशीर्वाद लेकर दौसा समेत राजस्थान की सभी 25 लोकसभा क्षेत्र में भारी बहुमत जीत दर्ज करेगे. उन्होंने कहा, कांग्रेस वाले जीत का कयास लगा रहे है और कई तरह की बातें कर रहे हैं
दौसा भाजपा प्रत्याशी ने कहा, चुनाव मैं नहीं लड़ता हूं, हमारे यहां कार्यकर्ता लड़ते हैं, हमारे नेता लड़ते है, जो हमारी कमेटी बनी है, वो लड़ती है और भाजपा रणनीति पर काम करती है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार दौसा लोकसभा सीट पर मुरारी की नहीं, कन्हैया लाल की बांसुरी बाजेगी.
कन्हैया लाल मीणा ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि दौसा लोकसभा सीट पर इस बार मुरारी लाल मीणा की बांसुरी बजेगी या कन्हैया लाल मीणा की. भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीना और कांग्रेस कांग्रेसे मुरारी लाल मीणा बुधवार यानी 27 मार्च कोअपना नामांकन दाखिल करेंगे.
ये भी पढ़ें-जानें कौन है मुरारी लाल मीणा? दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने उतारा मैदान में