करौली : तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से मकान ढहा, लाखों का नुकसान, जनहानि टली

House Collapsed in Rajasthan Rain: ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने प्रशासन से तुरंत आर्थिक मदद की मांग की है, ताकि वह फिर से अपना आशियाना खड़ा कर सकें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करौली में तेज बारिश और बिजली गिरने से मकान ढहा.

Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र के चौड़ागांव गांव में शनिवार रात तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने भारी तबाही मचाई. तूफानी हवाओं और बिजली गिरने से एक गरीब परिवार का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया. गनीमत रही कि हादसे के वक्त परिवार टिन शेड के नीचे बैठकर खाना खा रहा था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घरेलू सामान पूरी तरह तबाह हो गया और लाखों का नुकसान हुआ है.

यह सामान मलबे के नीचे दबा

ग्राम पंचायत चौड़ागांव निवासी रामसहाय धोबी पुत्र घिस्या धोबी का दो कमरों का कच्चा मकान तेज आंधी और बिजली गिरने से पूरी तरह ढह गया. परिवार ने बताया कि अचानक तेज हवा चलने लगी और आसमान में जोरदार गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी. कुछ ही पलों में पूरा मकान गिर गया. इस हादसे में टीवी, बिस्तर, अनाज, कपड़े सहित सारा सामान मलबे में दब गया. यह संयोग ही था कि पूरा परिवार घर के बाहर टिन शेड में बैठकर खाना खा रहा था, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

पटवारी ने मौके पर जाकर लिया जायजा

घटना की जानकारी मिलते ही पटवारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने प्रशासन से तुरंत आर्थिक मदद की मांग की है, ताकि वह फिर से अपना आशियाना खड़ा कर सकें. मकान गिरने के बाद से परिवार खुले में रातें गुजारने को मजबूर है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को ऐसे मामलों में त्वरित सहायता पहुंचानी चाहिए.

ये भी पढ़ें:- हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

यह VIDEO भी देखें