Rajasthan: करौली में टला बड़ा हादसा, खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, दो बच्चे झुलसे

Rajasthan News: करौली शहर के नगाड़खाना क्षेत्र में रविवार को एक घर में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. घर में उस वक्त दो छोटे बच्चों सहित कुल चार लोग मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

karauli News: करौली शहर के नगाड़खाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक घर में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. हालांकि, सिविल डिफेंस और फायर ब्रिगेड की तुरंत कार्रवाई से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा नुकसान टल गया.

खाना बनाते समय लगी आग, परिवार बाल-बाल बचा

यह घटना उस समय हुई जब मकसूद की पत्नी सायमा घर में खाना बना रही थीं. अचानक गैस सिलेंडर के नीचे आग लग गई, और देखते ही देखते रसोईघर में धुआं भर गया. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घर में उस वक्त दो छोटे बच्चों सहित कुल चार लोग मौजूद थे.

तुरंत बचाव कार्य से टला बड़ा हादसा

आग लगने की जानकारी मिलते ही आस-पड़ोस के लोगों ने बिना देर किए सिविल डिफेंस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुंची. लगभग 15 मिनट के  बचाव अभियान के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.

फायरमैन ने दिखाया साहस

इस बचाव अभियान में सिविल डिफेंस के सदस्य अजीत सिंह, फरमान खान, अखलाक खान, जयदेव माली के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के राज रयाना, शालू गुर्जर और रवीना मीना ने सक्रिय भूमिका निभाई. सिविल डिफेंस प्रभारी प्रदीप कुमार ने विशेष रूप से फायरमैन राज रयाना की सराहना करते हुए बताया कि उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आग के बीच घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

Advertisement

दो बच्चे मामूली रूप से झुलसे, अस्पताल में भर्ती

इस घटना में दो बच्चे आंशिक रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. समय पर पहुंची राहत टीमों की तत्परता और बहादुरी ने एक बड़े और गंभीर हादसे को होने से रोक दिया, जिससे नगाड़खाना क्षेत्र में बड़ी राहत की सांस ली गई. यह घटना एक बार फिर आपातकालीन सेवाओं की त्वरित प्रतिक्रिया के महत्व को रेखांकित करती है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: भीलवाड़ा में मास्टर प्लान-2035 पर विवाद! 12 गांवों के किसानों की जाएगी जमीन, लेकिन उन्हें ही पता नहीं

Advertisement


 

Topics mentioned in this article