करौली के टोडाभीम क्षेत्र पहुंचे मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा, बोले- 'राजनीतिक संकट में हमेशा मिला जनता का सहयोग'

राजस्थान सरकार के कृषि और पशुपालन मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीना ने करौली जिले के टोडाभीम क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कदमकुंडी में एनीकट निर्माण का शिलान्यास किया और राजौर में विकास कार्यों का उद्घाटन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करौली पहुंचे कृषि और पशुपालन मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीना.

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के कृषि व पशुपालन मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीना ने शनिवार को करौली जिले के टोडाभीम क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कदमकुंडी में घासीराम बाबा के मंदिर पर एनीकट निर्माण का शिलान्यास किया. यहां मंत्री का कई स्थानों पर जोरदार स्वागत हुआ.

राजौर में विकास कार्यों का उद्घाटन

मंत्री ने राजौर में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो कमरों और अंबेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया. उन्होंने ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा विद्यालय में करवाए गए निर्माण कार्यों की सराहना की और क्षेत्र के विकास के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है. 

शिक्षा में सुधार पर जोर

संबोधन में मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और गुणवत्ता सुधार पर विशेष ध्यान दे रही है. उन्होंने बताया कि पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम शुरू किया गया है ताकि बच्चे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें. उन्होंने शिक्षकों को अपने ज्ञान को अपडेट करने और शिक्षण पद्धति में बदलाव करने की सलाह दी.

राजनीतिक संकट में जनता का सहयोग

डॉ किरोड़ीलाल मीना ने टोडाभीम क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने राजनीतिक संकट के समय उनका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जब उन्हें पार्टी से निकाला गया था, तब क्षेत्र की जनता ने उन्हें भारी वोटों से जिताकर विधानसभा में भेजा.

Advertisement

समाज सुधार की अपील

मंत्री ने युवाओं में बढ़ते अपराध और नशे पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने पंच-पटेलों से समाज सुधार की पंचायतों में इन समस्याओं पर अंकुश लगाने की अपील की. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस कार्य में हमेशा साथ रहेंगे.

सड़क निर्माण की घोषणा

एदलपुर से राजौर और लाडपुर को जोड़ने वाली सड़क निर्माण की मांग को स्वीकार करते हुए मंत्री ने आगामी बजट में इसके लिए राशि प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कदमकुंडी को विकास की धारा से जोड़ा जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- अवैध गतिविधि में शामिल जमात के 10 लोगों पर बड़ा एक्शन, पुलिस ने दिया लीव इंडिया नोटिस