Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले के टोडाभीम में गंभीर नदी में डूबने से एक व्यक्ति की दुखद मौत हो गई. दो दिन बाद मृतक की पहचान गांवड़ी मीना निवासी रामचरण जोगी (55) के रूप में हुई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. रामचरण की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और उनकी मौत से परिवार सदमे में है.
बेटी की शादी में गया था व्यक्ति
रामचरण जोगी की एक बेटी है, जिसकी शादी 30 अप्रैल को टोडाभीम के विशनपुरा गांव में थी. 29 अप्रैल को वह शादी में शामिल होने के लिए घर से निकला था. 1 मई को शादी के बाद वह पैदल अपने गांव लौट रहा था.
रास्ते में गंभीर नदी पार करते समय वह पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सका और डूब गया. परिजनों ने बताया कि रामचरण के पास मोबाइल फोन नहीं था. वह घरों से अनाज इकट्ठा कर परिवार का गुजारा करता था, इसलिए कई दिन घर न लौटने पर भी परिजनों ने तलाश नहीं की.
पुलिस ने की कड़ी मेहनत
2 मई की रात ग्रामीणों ने नदी में शव होने की सूचना बालघाट थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, लेकिन पहचान करना चुनौतीपूर्ण था.
एएसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आसपास के गांवों में जाकर लोगों से संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार, मृतक के पीतांबर वस्त्र को आधार मानकर पुलिस ने जोगी समाज में तलाश शुरू की. तब जाकर परिजनों तक पहुंचा जा सका.
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
रामचरण की मौत से उनकी पत्नी पत्ता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार की माली हालत बेहद खराब है. रामचरण अनाज उगाहकर घर चलाता था. उनकी बेटी की शादी के बाद अब पत्नी अकेली रह गई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार की मदद की मांग की है.
नदी की गहराई बनी खतरा
यह हादसा गंभीर नदी के खतरों को उजागर करता है. स्थानीय लोग नदी में चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 7 मई तक जारी रहेगा आंधी और बारिश का डबल अटैक