करौली में बारिश ने मचाया हाहाकार, शहर की कॉलोनियां हुई जलमग्न; पंचना बांध के खुले गेट 

राजस्थान के करौली जिले में मूसलाधार बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया. यहां शिव कॉलोनी में जलभराव और डूबा ट्रांसफार्मर खतरनाक स्थिति पैदा कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करौली शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया.

Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में मानसून की झमाझम बारिश ने शहर में कहर बरसा दिया है. जिलें में गुरुवार शाम को हुई आधे घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहर की सड़कों को नदियों में बदल दिया. वहीं निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया. इसके साथ खराब जल निकासी व्यवस्था ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी.

शिव कॉलोनी में सबसे बुरा हाल

शहर के शिव कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, एनएच-23 और जिला परिषद मुख्य मार्ग जैसे इलाकों में जलभराव ने हालात बिगाड़ दिए. शिव कॉलोनी में स्थिति सबसे चिंताजनक है. यहां एक ट्रांसफार्मर पानी में डूब गया, जिससे लोगों में करंट फैलने का डर बना हुआ है.

स्थानीय निवासी केशपाल मीना ने बताया कि बारिश के समय खुले सीवरेज चैंबर और गंदा पानी बच्चों व बुजुर्गों के लिए खतरा बन रहा है. कई बार नलों में गंदा पानी आने की शिकायत भी सामने आई.

पांचना बांध में बढ़ा जलस्तर 

बारिश के कारण पांचना बांध में पानी का स्तर तेजी से बढ़ा है. जिसके कारण बांध के 1/4 गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है. प्रशासन ने आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. बांध से पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में खतरा और अधिक बढ़ गया है.

Advertisement

प्रशासन पर सवाल उठा रहे नागरिक

शिव कॉलोनी के चिमनालाल मीना सहित कई निवासियों ने जिला प्रशासन और नगर परिषद पर नाराजगी जताई. उनका कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद न सीवरेज सिस्टम ठीक हुआ और न ही जल निकासी की स्थायी व्यवस्था बनी.

ऑनलाइन शिकायतें और ज्ञापन भी बेकार साबित हुए. लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करें और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाए, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें- RPSC में बंपर भर्ती का विज्ञापन जारी, विभिन्न पदों पर 12 हजार से ज्यादा भर्तियां