Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक प्राइवेट स्कूल की बस ने सड़क पार कर रही दो मासूम बच्चियों को कुचल दिया. इस हादसे में वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका दौसा के अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए.
जिस बस से आईं, उसी ने कुचला
जानकारी के अनुसार, हादसा नादौती उपखंड के गुढ़ाचंद्रजी कस्बे का है. जहां पर केवीएस स्कूल की बस ने दो मासूम बालिकाओं को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि जिस बस से हादसा हुआ है, उसी बस से बच्चियां स्कूल आईं थीं. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए बस चालक और स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. उधर घटना के बाद काफी हंगामे और प्रशासन की समझाइश के बाद परिजनों के साथ सहमति बनी है.
10 लाख रुपये के मुआवजे के लिए धरना
आरोपी बस चालक और स्कूल संचालक की गिरफ्तारी सहित विभिन्न मांगों को लेकर सहमति बनी है. मृत बच्ची के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता सभी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन हो रहा था. हिंडौन एएसपी सत्येंद्र पाल सिंह सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों की मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इसके बाद ग्रामीण और परिजनों ने धरना समाप्त किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निजी स्कूल बसों के संचालन पर कोई पुख्ता निगरानी नहीं होने से बच्चों की जान खतरे में रहती है. हादसे से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई. उधर बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए बस चालक और स्कूल संचालक की गिरफ्तारी, मृतक परिजन को मुआवजा और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें-
कॉन्स्टेबल पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई पत्नी, जहर खाकर दी जान; अनाथ हुए 2 बच्चे
Bundi News: राजस्थान के बूंदी में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर चलती कार में भीषण आग, कार जलकर राख