विज्ञापन

Bundi News: राजस्थान के बूंदी में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर चलती कार में भीषण आग, कार जलकर राख

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत देईखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस टीम पहुंची और दमकल को भी बुलाया गया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि जब तक दमकल मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी.

Bundi News: राजस्थान के बूंदी में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर चलती कार में भीषण आग, कार जलकर राख
कार बीच सड़क पर जलकर ख़ाक हो गई.

Delhi-Mumbai Express Way: बूंदी में शनिवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा होने से टल गया. बूंदी जिले के देईखेड़ा थाना क्षेत्र में लबान चंबल पुलिया के पास एक चलती कार अचानक आग की चपेट में आ गई. देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि हादसे के समय कार में सवार दंपत्ति ने समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचा ली. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई.

धुंआ उठते ही बाहर कूदे कार सवार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार बूंदी जिले की तरफ से तेज रफ्तार में दिल्ली की ओर जा रही थी. जैसे ही कार लबान चंबल पुलिया के पास पहुंची, अचानक बोनट से धुंआ उठने लगा. यह देख कार में सवार दंपत्ति घबराए और तुरंत गाड़ी रोककर बाहर निकल आए. कुछ ही सेकंड में आग ने विकराल रूप ले लिया और कार आग की लपटों से घिर गई. बड़ी-बड़ी लपटें और काला धुंआ आसमान तक उठने लगा.

पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची, तब तक कार जलकर राख

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत देईखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस टीम पहुंची और दमकल को भी बुलाया गया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि जब तक दमकल मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. पुलिस ने तत्काल सड़क पर यातायात को कुछ देर के लिए रोक दिया और सुरक्षा घेरा बना लिया, ताकि कोई और हादसा न हो.

कारणों का नहीं हुआ खुलासा, जांच शुरू

कार में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी के चलते लगी हो सकती है. पुलिस ने कार मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरी घटना की जांच की जा रही है. इस हादसे के कारण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा. आग से लोगों में दहशत फैल गई. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि कुछ दूरी तक खड़ा होना भी मुश्किल हो गया था. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान: स्कूल में मिड डे मील का खाना खाते ही बीमार हुए 92 बच्चे, मचा हड़कंप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close