Viral Pic: राजस्थान की बरसात में छाया कार्तिक आर्यन का किलर लुक, यूजर बोले-रूह बाबा की जय

Karthik Aryan workout pic: रेगिस्तान की धरती पर हो रही झमाझम बारिश के बीच कार्तिक का एक ऐसा 'किलर लुक' सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. फैंस उनकी इन तस्वीरों और वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Karthik Aryan
Instagram

Kartik Aaryan LookViral: बॉलीवुड के 'शहजादा' कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग के लिए राजस्थान में हैं. रेगिस्तान की धरती पर हो रही झमाझम बारिश के बीच कार्तिक का एक ऐसा 'किलर लुक' सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. फैंस उनकी इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

शर्टलेस होकर पुल-अप्स करते दिखे कार्तिक 

हाल ही में, कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे राजस्थान के नवलगढ़ में अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान बारिश का लुत्फ उठाते और वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कार्तिक शर्टलेस होकर पुल-अप्स करते दिख रहे हैं, जिसने उनके फैंस को दीवाना बना दिया है. इस दौरान उनका बारिश में भीगा हुआ, इंटेंस और डैशिंग लुक 'किलर' बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया का पारा बढ़ा

उनके हॉट और सिजलिंग लुक को देखकर सोशल मीडिया का तापमान अपने आप ही गर्म हो गया है. जिसके बाद उनकी गर्ल फैंस ने उनके लुक की खूब तारीफ की है. एक यूजर ने कहा कि रूह बाबा की जय.

Advertisement

शूटिंग के बीच फिटनेस का तड़का

भले ही कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग में व्यस्त हों, लेकिन वे अपनी फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं कर रहे हैं. राजस्थान के एक बिल्डिंग की दीवार पर पुल-अप्स करते हुए उनका वीडियो दर्शाता है कि वे कितनी मेहनत कर रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'लूज माय माइंड' गाना बज रहा है, जो उनके अंदाज को और भी खास बना रहा है.

'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की अपडेट्स

कार्तिक आर्यन ने हाल ही में 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के क्रोएशिया शेड्यूल को पूरा किया है. इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. धर्मा प्रोडक्शंस और नमह पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कार्तिक का यह 'किलर लुक'  सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस उनकी आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्‍थान के इस पूर्व राज पर‍िवार ने द‍िल्‍ली में खरीदा 100 करोड़ का बंगला, कांग्रेस नेता के पर‍िवार से है खास नाता