पहलगाम हमले के खिलाफ आक्रोश रैली में शामिल हुए सीपी जोशी, कहा- जवाब ऐसा होगा... आतंकवादियों की सात पुश्तें कांपेगी

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सर्व समाज द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई.भाजपा सांसद सीपी जोशी ने रैली में शामिल होकर हमले की निंदा की और पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विरोध प्रदर्शन करते हुए लोग.

Rajasthan News: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में उसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. इसको लेकर राजस्थान में भी अलग-अलग जगह पर प्रदर्शन करके रैली निकाली जा रही है. इसी बीच भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी गुरुवार को चित्तौडगढ़ में सर्व समाज द्वारा आतंकवाद के विरोध में निकाली गई आक्रोश रैली में शामिल हुए, जिसमें सभी ने विरोध स्वरूप हाथ पर काली पट्टी बांधी. इससे पूर्व पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. 

पांचो निर्णयों से भिकारीपन की स्थिति में पाकिस्तान 

सांसद सीपी जोशी ने पहलगाम में हुई आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या करना आतंकवादियों की छटपटाहट है. जवाब करारा होगा, आतंकवादियों की सात पुश्ते भूल जाऐंगी इस प्रकार की घटना को अंजाम देना.

Advertisement

वे शायद भूल गए है कि पुलवामा और उरी का जवाब सर्जिकल स्ट्राईक और एयर स्ट्राईक से मिला था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिए गए पांचो कठोर निर्णयों से पाकिस्तान भिकारीपन की स्थिति में आ गया है.

Advertisement

घर में घुसकर आतंकवादियों की बनाई कब्रगाह 

सांसद सीपी जोशी ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद वहां पर्यटन बढ़ा और लोगों को रोजगार मिलना शुरू हुआ, देश दुनिया के पर्यटक वहां पहुंच रहें है, यह कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. ग्यारह साल पहले देश में इस प्रकार की कई घटनाएं होती थी, लेकिन उरी और पुलवामा की घटना के बाद देश की जनता ने देखा कि जवानों की शहादत खाली नहीं गई.

Advertisement

पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों की कब्रगाह बनाने का काम हमारे देश की सेना ने किया. मोदी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति का ही परिणाम है कि पहले भी म्यांमार की सीमा में जाकर आतंकवादियों की कब्रगाह बनाने का काम हमारी सेना ने किया था.

यह भी पढ़ें- "कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी" पीएम मोदी का पहलगाम आतंकी हमले पर पहला बयान