42 साल की उम्र में मां बनीं कैटरीना कैफ, बेटे के जन्म पर पति विक्की कौशल ने ऐसे किया रिएक्ट

Bollywood News: बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल कपल के घर खुशियों ने दस्तक दी है. राजस्थान में साल 2021 में शादी करने के तीन साल बाद 23 सितंबर 2025 को कैटरीना कैफ ने अपनी प्रेगनेंसी की जनकारी दी थी. इसके बाद आज यानी 7 नंबर को एक बेटे को जन्म दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
42 की उम्र में मां बनीं कैटरीना कैफ

 Katrina Kaif gave birth son at age 42:  बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. शादी के तीन साल बाद, इस पावर कपल के घर खुशियों का नन्हा तोहफा आया है. आज यानी 7 नवंबर को, कैटरीना कैफ ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. इस खुशखबरी की एनाउसमेंट खुद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है. बता दें कि इस मोस्ट हैपनिंग कपल की शादी की चौथी सालगिरह भी बेहद नजदीक है.

बेटे के लिए न्यू डैडी विक्की कौशल का प्यारा सा पोस्ट

विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट  किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा "हमारी खुशियों का छोटा सा तोहफा आ गया है. दिल में अपार आभार के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं. 7 नवंबर, 2025."
  कैटरीना और विक्की**

इस पोस्ट के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. कमेंट सेक्शन में सेलेब्स और फैंस लगातार इस कपल को बधाई दे रहे हैं.

राजस्थान में लिए थे स्टार कपल ने सास फेरे
Photo Credit: Instagram

दिसंबर 2021 में हुई थी शादी

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित  सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में 9 दिसंबर 2021 एक बेहद निजी और पारंपरिक समारोह में शादी की थी. इसके बाद वह अक्सर अपनी सालगिरह के राजस्थान आते रहे है. पिछले साल तीसरी सालगिरह के मौके पर भी वह पाली जिले में स्थित जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन में थे. जहां दोनों ने दोनों ने दो दिन तक एनिवर्सिरी को सेलिब्रेट किया था.

Advertisement

23 सितंबर को स्टार कपल ने दी थी प्रेंगनेंसी की जानकारी

इसी साल 23 सितंबर को इस स्टार कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की आधिकारिक घोषणा की थी, जिसे उन्होंने अपनी जिंदगी का 'सबसे खूबसूरत अध्याय' बताया था. अब बेटे के आने से उनके परिवार और फैंस में खुशियों का माहौल है.

यह भी पढ़ें: Vicky Katrina: शादी की तीसरी सालगिरह मनाने राजस्थान पहुंचे स्टार कपल विक्की-कैट, एक झलक पाने की फैंस की लगी भीड़

Advertisement