Helicopter crashed in Kedarnath: रविवार की सुबह केदारनाथ धाम में आज सुबह (रविवार) एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना सामने आई है. जिसमें एक पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है. यह दुखद हादसा गौरीकुंड क्षेत्र के त्रिजुगीनारायण नारायण के पास हुआ. दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का था.
दुर्घटना संभवतः ख़राब मौसम के कारण हुई होगी
उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी मुरुगेशन भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि शायद यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है. क्योंकि कुछ दिनों केदार घाटी का मौसम भी काफी खराब चल रहा है. लोकिन पुख्ता जानकारी सामने आने तक दुर्घटना के असली कारणों का बता पाना मुश्किल है. फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.
त्रिजुगीनारायण और गौरीकुंड के बीच ही हो गया था लापता
बताया जा रहा है कि इससे पहले यह हेलीकॉप्टर गौरीकुंड में लापता हो गया था, जिसकी जानकारी खुद उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी मुरुगेशन ने दी थी. उन्होंने बताया था कि त्रिजुगीनारायण और गौरीकुंड के बीच 6 यात्रियों समेत एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया था, जिसके बाद इसके हादसे का शिकार होने की खबर मिली थी.
यह भी पढ़ें: NEET UG Result 2025: टॉप-100 में शामिल राजस्थान के कुल कैंडिडेट्स के नाम, देखें रैंक और परसेंटाइल