केरल के BSF जवान का जैसलमेर के होटल में मिला शव, 6 दिन पहले छुट्टी से लौटा; 2 दिन बंद रहा कमरे का दरवाजा

कमरे का दरवाजा दो दिन नहीं खुला , तब होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी. बीएसएफ जवान 6 दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केरल के BSF जवान का जैसलमेर के होटल में मिला शव

BSF Jawan Suicide In Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को बीएसएफ जवान ने आत्महत्या कर ली. बीएसएफ जवान का शव होटल के एक कमरे में मिला, जो दिन से बंद था. जब दो दिन तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर रूम में खून बिखरा हुआ मिला. बीएसएफ जवान ने आत्महत्या क्यों की, इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. 

केरल के कथार कोड निवासी है BSF जवान

जानकारी के मुताबिक, केरल के कथार कोड निवासी 40 वर्षीय शिन्स मोनिम बीएसएफ की 192 बटालियन में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे. कॉन्स्टेबल शिन्स मोन कलाकार कॉलोनी में एक होटल में रुके थे. जब उनके कमरे का दरवाजा दो दिन नहीं खुला , तब होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया तो जवान मृत पाए गए. 

होटल के कमरे में बिखरा मिला खून 

कमरे में खून बिखरा था. साथ ही ब्लेड से हाथ की नस भी कटी मिली और पास में ही ब्लेड पड़ा हुआ था. पुलिस के मुताबिक, बीएसएफ जवान 6 दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था. कई महीने से जैसलमेर में तैनात थे.

सूचना पर बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. बीएसएफ जवान शिन्स मोनिम के आत्महत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढें-

जलती अर्थी से निकाला गया महिला का शव, घर के आंगन में ही उपलों में जलाने की कोशिश

स्कलू से लौटते ही 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान, मां घर लौटी तो उड़ गए होश