
Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले के खोह थाना क्षेत्र के गांव ककड़ा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता की हत्या को छिपाकर दुर्घटना का रूप देने के लिए घर में ही एक उपलों में शव को जलाने की कोशिश की और लोगों को बताया गया की बिटोरे में आग लगने से मौत हो गई. लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और फोन पर ही मृतक महिला के ससुराल के वालों को अंतिम संस्कार करने से मना किया. लेकिन आनंद-फानन में ससुराल वालों ने शव को बटोरे निकाल कर श्मशान ले गए. लेकिन उससे पहले ही खोह थाना पुलिस पहुंच गई और अधजले शव को कब्जे में लेकर डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
खोह थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव ककड़ा में सरला नाम की विवाहिता की हत्या कर दी गई है. शव को घर में ही बने एक बटोरे में जलाने की कोशिश की जा रही है. मृतका नगर थाना क्षेत्र के गांव रौनीजा की रहने वाली थी. उसकी शादी वर्ष 2005 में खोह थाना क्षेत्र के गांव ककडा निवासी अशोक के साथ हुई थी. मृतका की कोई संतान नहीं है.
पति और परिवार पर हत्या का आरोप
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक महिला के परिजन डीग अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मृतका के पति अशोक और उसके परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद गांव काकड़ा में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है कि हत्या किन कारणों के चलते हुई है. मृतक महिला पीहर रोनिजा गांव में है जो नगर के पास है.

भाई ने कहा बच्चे नहीं होने पर करता था प्रताड़ित
सरला की शादी 2005 मेंकाकड़ा निवासी अशोक के साथ हुई थी. सरला पर कोई बच्चा नहीं था. मृतका सरला के भाई विक्रांत ने बताया शादी के बाद उसे बच्चे न होने की वजह से आए दिन प्रताड़ित और मारपीट करता था. इसके बाद हमने कई बार उन्हें गांव जाकर समझाया लेकिन कुछ दिन तक ठीक रहते थे. उसके बाद फिर वही मारपीट शुरू कर देते थे. आज उसने मेरी बहन को गोबर से बने बिटारा में जला दिया और दहा संस्कार करने लग गए. हमें इस बात का पता भी नहीं लगा. जब हमें पता लगा तो हम काकड़ा के लिए पहुंचे उससे पहले मेरी बहन के शव पुलिस डीग अस्पताल ले गई थी. मृतक सरला के दो भाई और तीन बहन हैं.
यह भी पढ़ेंः मां के चेहरे पर दरिंदा बेटा मारता रहा घूंसा...चली गई जान, Video देख कांप जाएगी आपकी भी रूह