Rajasthan News: राजस्थान के खैरथल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर नशे में धुत होकर ड्राइवर स्कूली बच्चों से भरी बस को चलाता रहा. इस दौरान बस में बैठे सभी बच्चों की सांस अटकी रही. जब लोगों ने बस को लहराता देखा तो बस को रुकवाकर चालक को नीचे उतारा और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
बस में सवार बच्चों की अटकी रहीं सांसें
दरअसल, शनिवार की सुबह यूरो इंटरनेशनल स्कूल धारुहेड़ा की बस भिवाड़ी जिले के गांव थड़ा और आसपास की सोसाइटी के बच्चों को लेकर जा रही थी. इस दौरान चालक धर्मवीर नशे में धुत होकर बच्चों से भरी बस को तेज रफ्तार में चला रहा था. इसके साथ ही बस रोड पर इधर-उधर लहराती भी नजर आई. इस पर लोगों ने बस को रुकवाकर चालक को नीचे उतार लिया और स्कूल प्रबंधन को सूचना दी. बस में सवार बच्चों की सांसे अटकी रहीं.
इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया. सूचना के बाद स्कूल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने चालक को काबू कर लिया है. जानकारी के अनुसार, सुबह स्कूल का चालक गांव इशरोदा के रहने वाले धर्मबीर बस को लेकर गांव थड़ा व कुछ सोसायटी में रहने वाले बच्चों को लेकर वापस जा रहा था.
पुलिस ने बस जब्त कर चालक को पकड़ा
बस की तेज रफ्तार को देखकर कुछ अभिभावकों ने बस को रुकवा लिया. जांच के बाद पाया कि चालक शराब के नशे में था. बच्चे भी भयभीत थे. अभिभावकों ने बस चालक को नीचे उतार कर पिटाई करने के साथ जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते मटीला चौकी पुलिस व स्कूल की प्रिंसिपल कल्पना यादव भी मौके पर पहुंच गई. अभिभावकों ने प्रिंसिपल को जमकर खरीखोटी सुनाई. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर स्कूल बस को जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Sikar News: स्कूली बच्चों से भरी बस सीकर में पलटी, उदयपुरवाटी से जयपुर शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे थे बच्चे