Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के खाटू कस्बे में स्थित प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में बाबा श्याम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव मेला 31 अक्टूबर 2025 से विधिवत शुभारंभ हो गया है. बाबा श्याम के जन्मदिन को मनाने के लिए देशभर से लाखों भक्तों का खाटू धाम पहुंचना शुरू हो चुका है, जिससे पूरा क्षेत्र श्याममय हो गया है. भक्तों की भारी भीड़ के चलते खाटू के सभी होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं खचाखच भर चुकी हैं. भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रींगस से लेकर खाटू धाम तक 17 किलोमीटर की दूरी पर केवल श्याम भक्त ही श्याम भक्त नजर आ रहे हैं.
मेले को 13 सेक्टर में बांटा, 2600 सुरक्षाकर्मी की तैनाती
श्री श्याम मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने मिलकर इस जन्मोत्सव मेले को अंतिम रूप दे दिया है. भीड़ की अधिकता को देखते हुए, उपखंड अधिकारी मोनिका सामौर (मेला मजिस्ट्रेट) ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस तीन दिवसीय मेले की सभी व्यवस्थाएं मुख्य वार्षिक लक्खी मेले की तर्ज पर ही की गई हैं. कुल 2600 कर्मचारी सुरक्षा मोर्चे पर तैनात हैं. पूरे मेला परिसर क्षेत्र में 230 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं ड्रोन से भी सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है. सुगम दर्शन और भीड़ नियंत्रण के लिए मेले को 13 सेक्टरों में बांटा गया है.
खाटूश्यामजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ है.
Photo Credit: NDTV Reporter
SDM का एक्शन: आतिशबाजी बैन और अतिक्रमण साफ
मेले की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले, 30 अक्टूबर को, उपखंड अधिकारी मोनिका सामौर ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए खुद मोर्चा संभाला. अपील के बावजूद जिन व्यापारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था, SDM मोनिका सामौर ने देर शाम खुद के निर्देशन में बाजार से अतिक्रमण हटवाया. इस अचानक हुई कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और नगर पालिका कर्मचारियों ने सख्ती दिखाते हुए कुछ सामान जब्त भी कर लिया. सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने खाटू श्याम जी क्षेत्र में आतिशबाजी पर पूर्णतया रोक लगा दी है और धारा 163 लागू कर दी है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति मेला क्षेत्र में आतिशबाजी नहीं कर सकेगा.
खाटूश्यामजी मंदिर भव्य लाइटों से जगमगा रहा है.
Photo Credit: NDTV Reporter
मंदिर कमेटी की भक्तों से विनम्र अपील
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने NDTV राजस्थान के माध्यम से देश के तमाम श्याम भक्तों से विनम्र अपील की है. उन्होंने कहा, 'श्याम भक्त शांतिपूर्वक खाटू धाम पधारें. किसी प्रकार की गंदगी न करें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. हमारी और प्रशासन की व्यवस्थाओं में सहयोग करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और कतारबद्ध होकर दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद लें.'
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने NDTV राजस्थान से खास बातचीत की है.
Photo Credit: NDTV Reporter
'शनिवार को छप्पन भोग की झांकी'
मंदिर कमेटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि सुरक्षा व्यवस्था, कर्मचारियों के भोजन-पानी, साफ-सफाई और भक्तों के लिए अन्य सुविधाओं समेत मेले की तमाम व्यवस्थाओं का खर्चा श्री श्याम मंदिर कमेटी ही वहन करती है, और प्रशासन के साथ मिलकर शांतिपूर्ण मेले के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार को बाबा श्याम का जन्मोत्सव छप्पन भोग की झांकी के साथ मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- खाटूश्यामजी मंदिर में VIP दर्शन बंद, सुरक्षा में 2600 जवान... बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर भव्य तैयारी