विज्ञापन

खाटू श्याम मंदिर में VIP दर्शन बंद, सुरक्षा में 2600 जवान... बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर भव्य तैयारी

राजस्थान के सीकर जिले में विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव (पाटोत्सव) 1 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसमें 10 लाख से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद है.

खाटू श्याम मंदिर में VIP दर्शन बंद, सुरक्षा में 2600 जवान... बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर भव्य तैयारी
विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में बाबा श्याम के मेले कि तैयारी शुरू हो गई है.

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में बने विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का जन्मोत्सव यानी पाटोत्सव एक नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा. यह देश के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है. श्री श्याम मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने मिलकर सभी इंतजाम अंतिम रूप दे दिए हैं.

जिला मुख्यालय और खाटू थाने में कई बैठकों के बाद जरूरी निर्देश जारी हो चुके हैं. दर्शन, भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक, पानी और पार्किंग जैसी सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिया गया है. उम्मीद है कि दस लाख से ज्यादा भक्त यहां पहुंचकर बाबा के दर्शन करेंगे.

वाहनों पर सख्त पाबंदी और नए रास्ते

तीस अक्टूबर से कस्बे में किसी भी वाहन के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी. स्थानीय दुकानदारों को सलाह दी गई है कि रोजमर्रा का सामान पहले ही मnga लें ताकि कोई परेशानी न हो. खास जरूरतों के लिए अलग इंतजाम किए गए हैं. इकतीस अक्टूबर से खाटूश्यामजी-रींगस रोड को नो व्हीकल जोन बना दिया जाएगा. तोरणद्वार के आसपास पचास मीटर क्षेत्र में बैरिकेडिंग होगी जिससे आतिशबाजी पर रोक लग सके.

भक्तों को लामिया तिराहे से लखदातार मेला मैदान होते हुए चालीस फुट के नए रास्ते से सत्तर फुट चौड़े रोड की चौदह कतारों में दर्शन करवाए जाएंगे. मुख्य बाजार में जगह-जगह चेन लगाकर भीड़ संभाली जाएगी. खाटू के स्थानीय लोगों को आईडी कार्ड दिखाने पर आने-जाने की छूट मिलेगी.

ट्रैफिक और पार्किंग का खास प्लान

छोटे वाहनों को एनएच 52 से शाहपुरा होते हुए प्रवेश मिलेगा और वापसी मंढ़ा रोड से होगी. रोडवेज बसें सांवलपुरा होकर गौशाला से मंढ़ा रोड तक आएंगी और इसी रास्ते लौटेंगी. सीकर से आने वाले वाहन और बाहर की बसें सांवलपुरा पार्किंग में रुकेंगी. लामिया रोड से आने वालों के लिए सीतारामपुरा पार्किंग और दांता taraf से आने वालों के लिए श्रीधाम धर्मशाला के पास पार्किंग होगी.

अगर भीड़ ज्यादा हुई तो इकतीस अक्टूबर से मुख्य बाजार को लक्ष्मी मिष्ठान भंडार के पास टीनशेड लगाकर बंद कर दिया जाएगा जैसे वार्षिक मेले में होता है. धर्मशाला चलाने वाले और बस यूनियन वाले भक्तों को सही रास्ता बताने, पार्किंग और ठहरने के इंतजाम करने के साथ आतिशबाजी रोकने में पुलिस का साथ देंगे. सभी से मिलकर काम करने की अपील की गई है ताकि दूर से आने वाले भक्तों को कोई दिक्कत न हो.

वीआईपी दर्शन बंद, सबके लिए समान व्यवस्था

इस बार जन्मोत्सव पर वीआईपी दर्शन पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं. सिर्फ सरकारी वीआईपी प्रोटोकॉल वालों को ही विशेष दर्शन मिलेंगे. इससे आम भक्तों को आसानी होगी और दर्शन व्यवस्था सुचारू रहेगी. 

सुरक्षा के मजबूत बंदोबस्त

सुरक्षा के लिए जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीस डीएसपी, तीस पुलिस इंस्पेक्टर, अस्सी सब-इंस्पेक्टर, सौ साठ हेड कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल, सत्तर ट्रैफिक पुलिसकर्मी सहित कुल बारह सौ पुलिसवाले तैनात रहेंगे. पांच सौ होमगार्ड और हजार निजी गार्ड भी मदद करेंगे. मंदिर कमेटी के पांच सौ गार्ड मंदिर परिसर संभालेंगे. कुल मिलाकर साढ़े छब्बीस सौ सुरक्षाकर्मी व्यवस्था देखेंगे. डीवाईएसपी संजय बोथरा और थानाधिकारी पवन कुमार चौबे की निगरानी में सब कुछ चलेगा.

स्वच्छता और दर्शन रास्तों की सफाई

भक्तों को कतारबद्ध दर्शन करवाने के लिए लखदातार मेला मैदान और चारण मैदान में बैरिकेडिंग हो रही है. रास्तों से कंकड़, पत्थर और कांटे हटाने के लिए मंदिर कमेटी के कर्मचारी रात-दिन लगे हैं. स्वच्छता और ट्रैफिक पर विशेष जोर है.

यह भी पढ़ें- काली मिर्च जैसी दिखने वाली शीतल चीनी है गुणों से भरपूर, सेवन से पहले जान लें विधि

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close