Khatu shyam: इस बार लक्‍खी मेले की अवध‍ि बढ़ी, कुंभ के मेले की तर्ज पर होगी व्यवस्थाएं; जान लें पूरी तैयारी 

Lakhi Mela: खाटू श्‍याम के लक्‍खी मेला 28 फरवरी से 11 मार्च तक चलेगा. इस बार लक्‍खी मेला 12 द‍िन का होगा. प्रशासन और मंद‍िर कमेटी ने भीड़ को देखते हुए न‍िर्णय ल‍िया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Khatu Shyam Lakhi Mela:  बाबा श्याम के लक्खी फाल्गुनी मेल को लेकर मेला मज‍िस्‍ट्रेट कार्यालय में बैठक हुई.  जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और एसपी भुवन भूषण यादव के नेतृत्व में बैठक हुई. इस बार कुंभ मेले के तर्ज पर बाबा श्याम के लख्खी मेले की तमाम व्यवस्थाएं की जाएगी, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस दौरान जिला प्रशासन का एक ही लक्ष्य है श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन व्यवस्था और आम लोगों की सुरक्षा करना ही मुख्य उद्देश्य रहेगा. 

52 बीघे में बनाया पार्किंग 

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने तमाम विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाएं समय पर दुरुस्त करने के आदेश दिए गए. बाबा श्याम की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को इस बार एनएच 52 शाहपुरा के पास 25-25 बीघा की पार्किंग तैयार की जाएगी. जिसमें वाहनों को खड़ा किया जाएगा और प्रशासन के हिसाब से वाहनों को 52 बीघा पार्किंग में लाया जाएगा. 

Advertisement

VIP के वाहनों को पलसाना में पार्क कराया जाएगा  

यहां से श्रद्धालुओं को पैदल ही रींगस रोड़ डाइवर्जन देते हुए दर्शनों के लिए चारण मेला मैदान, लखदातार मेला मैदान, 40 फुट नया रास्ता से 75 फुट जिगजैग होते हुए बाबा श्याम के दर्शन करवाए जाएंगे. इसके साथ ही वीआईपी आने वाले वाहनों को भी पलसाना के पास पार्किंग बनाकर निर्धारित जगह यह तय किया जाएगा कि वीआईपी हैं या नहीं उसके आधार पर वाहनों का पास दिया जाएगा. जिन्हें दांता रोड़ पर आपणी पाठशाला के पास पार्किंग में वाहनों को खड़ा कर दर्शन के लिए अलग से भेजा जाएगा. 

Advertisement

डीजे पर मेला परिसर में पूरी तरह से पाबंदी रहेगी

इस बार बाबा श्याम के फाल्गुनी लख्खी मेले में छोटे बड़े डीजे पर मेला परिसर में पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. ढोल नगाड़ों को तोरण द्वार से आगे प्रवेश नहीं दिया जाएगा. निशानों की ऊंचाई 8 फिट रखने और उन पर रेडियम लगाने की भी निर्देश दिए गए हैं. कांच की सीसी में कांटेदार फूल बेचने वालों पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी. मेले में वीआईपी दर्शनों की व्यवस्था पूरी तरह से बंद रहेगी. इसके साथ भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई नए नवाचार किए जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बीजेपी व‍िधायक दल की बैठक आज, बनाएगी रणनीत‍ि; सरकार को घेरेगा व‍िपक्ष