Khatu Shyam Mela: खाटूश्याम जी के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, कल 5 लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की संभावना

Khatu Shyam Mela 2024: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम जी के दरबार में भक्तों का तांता लगा है. लक्खी मेले को लेकर देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा का दर्शन करने यहां पहुंचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Khatu Shyam Mela: सीकर स्थित खाटूश्याम जी के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब.

Khatu Shyam Mela: हारे का सहारा बाबा नाम हमारा... दास आ गई शरण में रखियों मेरी लाज...  जय श्री श्याम... जैसे नारों से इस समय सीकर का चप्पा-चप्पा गूंज रहा है. खाटूश्याम जी के दरबार में वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले को लेकर देश-विदेश से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. हाथों में ध्वज लिए, पीले वस्त्र धारण किए बाबा का गुणगाण करते भक्तों का रैला मंदिर की ओर बढ़ रहा है. कल यानी कि बुधवार 20 मार्च को एकादशी के अवसर पर मुख्य मेले में पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है.

मेले में मंगलवार को दशमी के दिन श्याम बाबा को गुलाब के इत्र से स्नान करवाकर लाल रंग के फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने श्याम दरबार में दर्शन किए. श्याम मंदिर कमेटी के एक पदाधिकारी के अनुसार बाबा श्याम के मुख्य मेले में बुधवार को भारी संख्या में आने की उम्मीद है. एकादशी के दिन मुख्य मेले में बाबा श्याम की शोभायात्रा निकाली जाएगी.

रंग-बिरंगे फूलों से सजा खाटू श्याम का दरबार और दर्शन को कतार में लगे श्रद्धालु.

उन्होंने बताया कि मुख्य मेले से पहले मंगलवार को बाबा श्याम की एक झलक पाने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रही. फाल्गुन शुक्ल एकादशी के दिन बाबा श्याम की सवारी मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ रवाना होगी.

श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मंदिर से सवारी मुख्य बाजार, महिला श्याम कुण्ड, शनि मंदिर होते हुए अस्पताल चौराहे से होकर कबुतरियां चौक पर पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि मुख्य मेले में पांच लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के खाटू नगरी पहुंचने का अनुमान है.

Advertisement

करें शृंगार के बाद खाटूश्याम जी महाराज के दिव्य दर्शन.

चौहान ने बताया कि एकादशी के दिन बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, विशेष श्रृंगार के साथ 56 भोग लगेगा, इस भोग को तैयार करने के लिए हलवाई राजस्थान से बाहर से बुलाये गए हैं। हलवाई छप्पन भोग के लिए गत तीन दिन से तैयारी में जुटे हुए है.

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिये मंदिर परिसर और उसके आस पास के क्षेत्र में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है, सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें - 20 घंटे बाद आज शाम 6 बजे खुलेंगे बाबा श्याम मंदिर के कपाट, 30 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

Advertisement