Lakhi Fair 2025: खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है. इस मेले में शामिल होने के लिए दुनियाभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस बार जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी की ओर से भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए की बेहतर व्यवस्था की गई है. सीकर जिले के खाटूश्यामजी में प्रसिद्ध बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेला शुरू होने के साथ ही श्रद्धालुओं के हाथों में निशान और बाबा श्याम के जयकारा के साथ बाबा श्याम की नगरी में पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.
12 दिन तक गुलजार रहेगा बाबा का दरबार
बाबा श्याम की नगरी लक्खी मेले के दौरान 12 दिन तक हारे के सहारे बाबा श्याम के जयकारों से गुंजायमान रहेगी. वहीं बाबा श्याम के लक्खी मेले को लेकर खाटू नगरी में बाबा श्याम के भोग के लिए प्रसाद और नारियल सहित श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए दुकान और होटल भी सजकर तैयार हो चुकी है.
मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
बता दें कि बाबा श्याम के वार्षिक मेले में स्थानीय व्यापार चरम सीमा पर पहुंच जाता है, जिसको लेकर इस बार कुंभ मेले के बाद राजस्थान में लगने वाला सबसे बड़ा मेला बाबा श्याम की नगरी में लगेगा. इसको लेकर व्यापारियों में भी खासा उत्साह और खुशी है. बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले को लेकर मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन की ओर से भी सुरक्षित व्यवस्थाएं की गई है.
भक्तों के लिए बनी 14 लाइनें
मेले में श्याम भक्त इस बार 14 लाइनों से मंदिर परिसर में बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे. मेले के दौरान करीब 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी होमगार्ड सहित रिजर्व पुलिस खाटू नगरी श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं के लिए में तैनात रहेगी.
व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव भी लगातार मॉनिटरिंग करते हुए नजर बनाए हुए हैं.
बाबा श्याम का लक्खी मेले में शुरू होने के साथ ही अब परवान चढ़ता नजर आ रहा है. मेरे को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों, श्रद्धालुओं और व्यापारियों से बातचीत की.
ये भी पढ़ें- 15 साल से जंजीर में कैद मुस्तफा को मिली आजादी, बेटे-पत्नी के छोड़ के जाने के बाद.. जी रहा था गुमनाम जिंदगी