Khatu Shyam: खाटू श्‍याम के भक्‍तों के ल‍िए जरूरी खबर,  आज रात से बंद हो जाएंगे मंदिर के पट

Khatu Shyam Temple: बाबा श्याम के तिलक और विशेष सेवा पूजा के बाद 6 दिसंबर शाम 5 बजे मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के ल‍िए खुलेंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Khatu Shyam Temple: सीकर जिले के खाटूश्यामजी के विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के कपाट आज (5 द‍िसंबर) रात 9:30 बजे से कल शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे. बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा और तिलक श्रृंगार की वजह से आम श्रद्धालुओं के दर्शन के ल‍िए बंद रहेंगे. बाबा श्याम के तिलक और विशेष सेवा पूजा के बाद 6 दिसंबर शाम 5 बजे मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के ल‍िए खुलेंगे. इसके बाद ही श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे. बाबा श्याम के मंदिर के पट बंद रहने के कारण श्रद्धालुओं को बाबा के दीदार के लिए करीब 19 घंटे इंतजार करना पड़ेगा. 

बाबा श्‍याम की व‍िशेष सेवा-पूजा श्रृंगार होगा 

श्रीश्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 6 दिसंबर को बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा तिलक श्रृंगार और महाआरती की जायेगी. 5 दिसंबर की रात 9:30 बजे बाबा के दरबार के पट बंद कर दिये जायेंगे. 6 दिसंबर को पूरे दिन श्रीश्याम मंदिर के पट बंद होने के बाद शाम 5 बजे महाआरती के बाद भक्तों के दर्शनों के लिये मंदिर के पट खुलेंगे. 

Advertisement

मंदरि के पट खुलने के बाद दर्शन होंगे 

मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने सरदार लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मंदिर के पट खुलने के बाद बाबा के दरबार में दर्शन के लिए आएं. गौरतलब है कि हर अमावस्या के बाद विशेष पर्वों पर बाबा श्याम का तिलक सेवा-पूजा की जाती है. इस दौरान बाबा श्याम के मंदिर के कपाट कई घंटे तक बंद रहते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: चंद्रलोई नदी में चार मगरमच्छों की मौत से बढ़ी चिंता, पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट में नहीं म‍िले चोट के न‍िशान

Advertisement