Khatu Shyam Temple: खाटू श्याम मंदिर 15 मई को रहेगा बंद, बड़ी वजह आई सामने

Khatu Shyam Temple: राजस्थान का खाटू श्याम मंदिर 15 मई का बंद रहेगा. पूरे दिन भक्त ध्याम बाबा के दर्शन नहीं कर सकेंगे. 14 मई रात 10 बजे से ही मंदिर का कपाट बंद हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खाटू श्याम.

Khatu Shyam Temple: राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. श्याम बाबा को हारे का सहारा कहा गया है. लोग अपनी मनोकामना लेकर खाटूश्याम के दर्शन करने के लिए आते हैं. बताया जा रहा है कि खाटू श्याम मंदिर 15 मई को बंद रहेगा. पूरे दिन दर्शन नहीं कर सकेंगे. 

15 मई को बाबा की विशेष सेवा-पूजा होगी 

15 मई को श्याम बाबा की विशेष सेवा और पूजा होगी. तिलक और श्रृंगर की वजह से पूरे दिन मंदिर बंद रहेगा. भक्त खाटू श्याम बाबा के दर्शन नहीं कर पाएंगे. श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 14 मई को रात 10 बजे से अगले दिन 15 मई को शाम 5 बजे तक कपाट बंद रहेंगे. मंदिर कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि शाम 5 बजे बाद दर्शन करने आएं. 

खाटू श्याम जी का आरती का समय 

सीकर स्थित खाटूश्याम मंदिर में आरती का समय सर्दी और गर्मी के हिसाब से तय किया गया है. सर्दी में सुबह 5:30 बजे, श्रृंगार आरती सुबह 8 बजे, भोग आरती दोपहर 12:30 बजे तय है. संध्या आरती शाम 6:30 बजे और शयन आरती 9 बजे रात में होती है. गर्मी में मंगला आरती 4:30 बजे श्रृंगार आरती सुबह 7 बजे, भोग आरती दोपहर 12:30 बजे तय है. संध्या आरती 7:30 बजे और शयन आरती 10 बजे रात में होती है. मंदिर कमेटी ने समय निर्धारित किया है. 

बढ़ी दर्शकों की संख्या

खाटूश्याम मंदिर में इन दिनों दर्शकों की संख्या बढ़ गई है. पहले गर्मी के दिनों में जहां पर कम लोग आते थे. अब गर्मी में भी श्याम के भक्तों में बढोत्तरी हुई है. उसके पीछे कई कारण बताये जा रहे हैं. रेलवे की बेहतरीन सेवा ने भी भीड़ बढ़ा दी है. वहीं, पर मंदिर प्रशासन ने भी सेवाओं को बेहतर करने की कोशिश की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें :खून चढ़ाने से 4 महिला और 2 बच्चों की मौत; सीता ब्लड बैंक पर हंगामा