विज्ञापन

Khatushyamji: नए साल पर 7 राज्यों के फूलों से सजेगा खाटूश्याम का दरबार, मथुरा के कारीगरों ने संभाली कमान

Sikar News: सीकर जिले के मशहूर धार्मिक शहर खाटूश्यामजी में बाबा श्याम मंदिर में नए साल और एकादशी पर्व के लिए खास तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. भक्तों की आस्था और उत्साह को देखते हुए बाबा श्याम के दरबार को खूबसूरती और भव्यता से सजाया जा रहा है.

Khatushyamji: नए साल पर 7 राज्यों के फूलों से सजेगा खाटूश्याम का दरबार, मथुरा के कारीगरों ने संभाली कमान
kahtushyam ji Rajasthan
NDTV

Sikar News: सीकर जिले के मशहूर धार्मिक शहर खाटूश्यामजी में बाबा श्याम मंदिर में नए साल और एकादशी पर्व के लिए खास तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. भक्तों की आस्था और उत्साह को देखते हुए बाबा श्याम के दरबार को खूबसूरती और भव्यता से सजाया जा रहा है.

मथुरा के कारीगरों से सजाया जा रहा है दरबार

नए साल और एकादशी के मौके पर लाखों भक्तों के आने की संभावना को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी की तरफ से खास सजावट और इंतजाम किए जा रहे हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मथुरा से करीब 15 अनुभवी कारीगर बाबा श्याम के दरबार को अलौकिक रूप देने के लिए सजावट के काम में लगे हुए हैं.

मंदिर परिसर को दिया जा रहा है भव्य रूप

मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने आगे बताया कि दरबार की सजावट में खुशबूदार फूल, आकर्षक रंग-बिरंगे कपड़े और खास लाइटिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि भक्तों को दर्शन के दौरान दिव्य अनुभव हो सके. मंदिर परिसर को भव्य रूप देने के लिए हर कोने को आस्था और भक्ति के रंगों में रंगा जा रहा है.

बाबा श्याम के दरबार को सजाने में लगे कारीगर

बाबा श्याम के दरबार को सजाने में लगे कारीगर
Photo Credit: NDTV

7 राज्यों के फूलों से किया जा रहा बाबा श्याम का शृंगार

खाटू श्याम जी में बाबा श्याम का श्रृंगार करने वाले श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोहनदास सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा श्याम के श्रृंगार के लिए देश-विदेश से फूल आते हैं, लेकिन इस बार नए साल के मेले पर तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, कश्मीर, महाराष्ट्र जैसे राज्यों से फूल आएंगे, जिनसे बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा और मंदिर परिसर को सजाया जाएगा.

खास डिजाइन से किया जाएगा तैयार

श्री श्याम मंदिर कमेटी नएसाल एवं एकादशी पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सजावट के साथ-साथ दर्शन व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को भी सुदृढ़ कर रही है. ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. सजावट कार्य में लगे कारीगर संतू भाई ने बताया कि बाबा श्याम के दरबार को विशेष और आकर्षक बनाने के लिए खास डिजाइन तैयार की गई है. जिसके माध्यम से दरबार को भव्य और दर्शनीय स्वरूप दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 23 हजार फीट की ऊंचाई पर जब थमने लगीं थी धड़कनें, नागौर के तनवीर की मुस्तैदी ने शहजाद को दी नई जिंदगी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close