Khatu shuyamji: खाटूश्यामजी के जन्मोत्सव पर रेलवे की बल्ले-बल्ले, 3 दिन में कमाई 1 करोड़ रुपए के पार

बाबा श्याम का जन्मोत्सव देवशयनी एकादशी 1 नवंबर के दिन धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

khatu shyamji janamdin: देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से बाबा श्याम की नगरी खाटूश्यामजी के जन्मोत्सव के मौके पर काफी उल्लास नजर आया. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का फायदा रेलवे को भी हुआ. 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक करीब 1 करोड़ की कमाई हुई. लगभग 40 लाख से ज्यादा की कीमत के ई-टिकट बुक हुए, जबकि 60 लाख रुपए से ज्यादा की टिकटें रेलवे रेलवे स्टेशन पर बनाए गए 10 काउंटरों से टिकटें जारी हुई. यही उत्साह और उमंग बाजार में भी छाया रहा. यहां स्थानीय व्यापारियों के चेहरे पर भी काफी रौनक नजर आई. रींगस रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक बाबूलाल बाजिया ने बताया कि इन तीनों दिनों में देवउठनी एकादशी के मौके पर पर यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा विशेष प्रबंध किए गए.

यात्रियों के लिए टिकट काउंटर भी बढ़ाए

उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा खाटूश्यामजी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 12 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया. टिकट सुविधा के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले गए. 10 टिकट काउंटर और 2 मोबाइल यूटीएस चौबीसों घंटे संचालित किए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त स्टेशन पर स्वच्छता एवं सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए. इसके अलावा आरपीएफ, वाणिज्यिक विभागों के 70 कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती भी की गई.

रेलवे ने किए ये विशेष इंतजाम

रींगस स्टेशन में प्रवेश और निकास के लिए उचित बैरिकेडिंग की गई है. रेलवे ने रींगस में 80,000 से अधिक यात्रियों का प्रबंधन किया, जो एक रिकॉर्ड संख्या है. 1 नवंबर को रींगस से 33,000 जनरल और 7500 आरक्षित टिकट वाले यात्री सवार हुए. साथ ही अधिकारी स्तर पर स्थिति पर चौबीसों घंटे नज़र रखी जा रही है. एडीआरएम, सीनियर डीएससी/आरपीएफ, डीसीएम स्थिति पर नज़र रखने के लिए पिछले 2 दिनों से रींगस में उपस्थित है.

वहीं, डीआरएम और अन्य अधिकारी जयपुर कंट्रोल से निगरानी रख रहे हैं. स्टेशन परिसर की सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. मेला शेल्टर का व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है और तीर्थयात्रियों के उपयोग के लिए 3 शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः भांजे की शादी में मामा ने भरा 27 लाख का मायरा, 11 तोला सोना और 41 तोला चांदी भेंट किए