khatushyamji: खाटूश्यामजी के रास्ते में हंगामा, अवैध वसूली के खिलाफ वाहन चालकों ने किया जाम

Rajasthan News: सीकर जिले के रींगस में रेलवे स्टेशन के आसपास वाहन चलाने वालों ने कुछ युवकों के जरिए अवैध वसूली और मारपीट के विरोध में खाटू मोड़ पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
khatushyamji

Sikar News: राजस्थान में सीकर जिले के रींगस में रेलवे स्टेशन के आसपास वाहन चलाने वालों ने कुछ युवकों के जरिए अवैध वसूली और मारपीट के विरोध में खाटू मोड़ पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के कारण खाटूश्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

वाहन चालकों ने लगाए गंभीर आरोप

वाहन चालक विकास फोगावट ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से खाटूश्यामजी मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों से छह से अधिक आपराधिक प्रवृत्ति के युवक जबरन वसूली कर रहे हैं और पैसे न देने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.कई बार तो वे जान से मारने, हाथ-पैर तोड़ने और वाहन में तोड़फोड़ करने की धमकी भी देते हैं.इसके अलावा इसी रूट पर वाहन चलाने वाले एक अन्य वाहन चालक उम्मेद निठारावाल ने बताया कि इस रूट पर कुछ युवक एकत्रित होकर वाहन चलाने के लिए हफ्ता वसूली मांगने लगे है और मना करने पर वह वाहन के शीशे तोड़ने की धमकी देने लगते है.

रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं श्याम भक्त

आपको बता दें कि खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए देश भर से आने वाले लाखों श्रद्धालु ट्रेनों से रींगस रेलवे जंक्शन पर उतरते हैं. यहां से वे सवारी गाड़ी या टैंपो जैसे वाहनों से बाबा श्याम के दरबार तक पहुंचते हैं. अवैध वसूली और मारपीट की इन घटनाओं से न केवल वाहन चालक परेशान हैं, बल्कि इसका सीधा असर खाटू श्याम जी जाने वाले भक्तों की यात्रा पर भी पड़ रहा है. वह अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून ने ली विदाई, पर इन 5 शहरों में फिर से होगी तूफानी बारिश

Advertisement

यह भी पढ़ें: ACB Action: ACB ने महिला अफसर के लिए 30 हज़ार की रिश्वत लेते दलाल को धरा, मांगी गई थी 50 हज़ार की घूस 

Topics mentioned in this article