Khatu ShyamJi Mandir: खाटूश्यामजी मंदिर का पट 30 अप्रैल को बंद किया गया था. वहीं 19 घंटे बाद गुरुवार (1 मई) शाम 5 बजे खुलने वाला है. खाटूश्यामजी मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है. वहीं खाटूश्यामजी मंदिर में VIP दर्शन को लेकर धंधा भी धड़ल्ले से चल रहा है. ऐसे में VIP दर्शन के नाम पर सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ ठगी भी होती है. इस दौरान खाटूश्यामजी पुलिस ने दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है. जो VIP दर्शन का धंधा चला रहे थे और लोगों के साथ ठगी कर रहे थे.
गिरफ्तार आरोपियों में जयपुर के शांतिनगर निवासी राहुल सिंह और अचरोल निवासी हरेन्द्र सिंह शामिल हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस मामले में श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ खाटूश्यामजी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया था.
कौन चला रहा है VIP दर्शन का धंधा?
खाटूश्यामजी में बार-बार वीआईपी दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी की शिकायतें सामने आ रही थीं. जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई की. लेकिन इस बात का जवाब आज़ तक ना पुलिस और ना ही मंदिर कमेटी तलाश कर पाई की आखिरी यह सब किसकी शह पर हो रहा है. VIP दर्शन का धंधा कौन चला रहा है, इस बारे में पुलिस अब तक जानकारी नहीं जुटा पाई है. हालांकि यह भी माना जा रहा है कि इसमें ट्रस्ट और कमेटी से जुड़े लोग हो सकते हैं. लेकिन उनके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं है. अब इन दो युवकों से पूछताछ हो रही है, जिससे इस धंधे के गिरोह के बारे में खुलासा हो सकता है.
गौरतलब है कि एकादशी, द्वादशी, शनिवार, रविवार और बाबा के वार्षिक मेले के दौरान श्री श्याम मंदिर में वीआईपी दर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहता है. इसके बावजूद कुछ संगठित गिरोह इन प्रतिबंधों की अनदेखी कर श्रद्धालुओं को ठगने में लगे रहते हैं. पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है.
गिरफ्तार युवक का मंदिर कमेटी और ट्रस्टियों से संबंध
पुलिस उप अधीक्षक संजय बोथरा ने कहा कि वीआईपी दर्शन के नाम पर ठगी करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार की ठगी से श्री श्याम मंदिर कमेटी की साख पर असर पड़ रहा है, और अब तक करीब दर्जनों मामले पुलिस थाने में दर्ज हो चुके हैं. यदि प्रशासन और मंदिर कमेटी ने सख्त रुख नहीं अपनाया तो श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ का यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा. वहीं पुलिस उप अधीक्षक ने कहा की गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी मंदिर कमेटी और ट्रस्टियों से पारिवारिक संबंध होना भी बता रहा है.
रींगस से बाबूलाल सरोज की रिपोर्ट
यह भी पढ़ेंः कल खुलेगा केदारनाथ का कपाट, 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर परिसर