Khatushyamji viral video: खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं और दुकानदारों में फिर चली लाठियां, बचने के लिए चीखती रहीं महिलाएं

Viral Video: खाटूश्याम मंदिर में बरसात के दौरान लोगों पर लाठीचार्ज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवाओं और महिलाओं को लाठियों से बेरहमी से पीटा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खाटूश्याम मंदिर में जमकर बरसी लाठियां

Khatushyamji viral Video: राजस्थान के सीकर स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. कुछ दिन पहले मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. मंदिर समिति ने इस पर संज्ञान लेने की बात कही थी. लेकिन एक बार फिर रींगस के खाटूश्याम मंदिर में बरसात के मौसम में लोगों पर लाठीचार्ज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच जमकर लाठियों चलाई जा रही है.

वायरल वीडियो में बर्बरता का मंजर

इस नए वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि  मारपीट के दौरान युवा से लेकर महिलाएं तक, एक दूसरे को बड़ी बेरहमी से लाठियों के जरिए पीट रहे है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग, जिन्हें कथित तौर पर भक्त और दुकानदार बताया जा रहा है, जमकर लाठी-डंडे चला रहे हैं. उनकी चपेट में जो भी आ रहा है, उसे बख्शा नहीं जा रहा है. यहां तक कि महिलाओं को भी लाठी-डंडों से नहीं बख्शा गया, जो इस घटना की गंभीरता को और बढ़ा देता है.

Advertisement

यह रहा वीडियो 

Advertisement

पुलिस जांच जारी, मुकदमा दर्ज नहीं

समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई औपचारिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो के आधार पर घटना की सच्चाई और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

Advertisement

कुछ दिन पहले एक आदमी का लाखों रुपये का उड़ाया था बैग

बता दें कि कुछ दिनों से खाटूशयाम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगातार सवाल भी उठ रहे है. हाल ही में झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे के निवासी भगवती प्रसाद सोनी रींगस रोड स्थित द्वारिकेश भवन में अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाने खाटूश्यामजी आए थे. इस दौरान दो अज्ञात युवकों ने उनका पर्स चुरा लिया, जिसमें ढाई लाख रुपए नकद और करीब 25 ग्राम सोना था. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: शादी की सालगिरह पर आए खाटू श्यामजी, दंपति का ढाई लाख रुपए से भरा पर्स चोरी; CCTV में क़ैद हुए चोर

Topics mentioned in this article